यमुनानगर: लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से किसानों को जहां राहत मिली है. वहीं ये बारिस कुछ लोगों के लिए परेशानी बनकर आई है. फसलों के साथ-साथ बारिश एक किसान के बेजुबान पशुओं पर भी भारी पड़ गई. क्योंकि तेज बारिश के दौरान एक मकान की छत गिर गई. जिसके चलते तीन पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है. पशुपालक अनिल कंबोज का कहना है कि वो पशुओं का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. अब ऐसे में करंट से हुई पशुओं की मौत से वो काफी परेशान है. और उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
करंट लगने से तीन जानवरों की मौत, पशुपालक ने लगाई मदद की गुहार - हिंदी खबर
बरसात के दौरान मकान की छत गिरने से तीन पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई. घटना से प्रभावित पशु पालक ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
यमुनानगर: लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से किसानों को जहां राहत मिली है. वहीं ये बारिस कुछ लोगों के लिए परेशानी बनकर आई है. फसलों के साथ-साथ बारिश एक किसान के बेजुबान पशुओं पर भी भारी पड़ गई. क्योंकि तेज बारिश के दौरान एक मकान की छत गिर गई. जिसके चलते तीन पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है. पशुपालक अनिल कंबोज का कहना है कि वो पशुओं का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. अब ऐसे में करंट से हुई पशुओं की मौत से वो काफी परेशान है. और उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
स्टोरी - बरसात के दौरान मकान की छत ढ़हने से तीन पशुओ की करंट लगने से मौत, प्रभावित पशु पालक ने की प्रशासन से मदद की गुहार। Body:एंकर - किसानो की फसलों के साथ साथ बरसात अब बेजुबानो पर भी अपना कहर बरफा रही है। जीहां रादौर के गांव सिलिकलां में बरसात एक पशुपालक पर आफत बनकर बरसी। बरसात के दौरान मकान की छत ढ़हने से तीन पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से प्रभावित पशुपालक को लाखो रुपए का नुक्सान झेलना पड़ा है। प्रभावित पशुपालक अनिल काम्बोज ने बताया की वह इन पशुओं का दूध बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अचानक हुई पशुओ की मौत से पुरे परिवार पर रोजी रोटी का संकट बन सकता है, ऐसे में प्रभावित परिवार व ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।Conclusion:आपको बतादे की पिछले तीन तीनो से रुक रुक कर हो रही बरसात अब लोगो के लिए आफत की बरसात बन रही है। बरसात से जहाँ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वही धान व अन्य फसलों के बर्बाद होने की आशंका से किसानो की भी चिंता बढ़ा रखी है।
बाईट 1 - अनिल काम्बोज, प्रभावित पशुपालक
बाईट 2 - अरुण कुमार, ग्रामीण