यमुनानगर: करोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसे लेकर सरकारें भी काफी चिंतित नजर आ रही हैं. यमुनानगर की बात की जाए तो यमुनानगर में करोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
दुबई से लौटा है शख्स
यमुनानगर से कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिलनेसे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शहर का 40 वर्षीय यात्री दुबई यात्रा से लौटा था. यात्रा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे अपनी निगरानी में रख लिया था. अब व्यक्ति के नाक और गले के सैंपल लैब में भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा के व्यक्ति करोना वायरस से पीड़ित है या नहीं. क्योंकि दुबई में इस तरह के कई मरीज सामने आए हैं और व्यक्ति वही की यात्रा करके शहर लौटा है .
घबराने की जरूरत नहीं है- सिविल सर्जन
यमुनानगर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ थी, जो के इस वायरस के माइनर लक्षण कहे जा सकते हैं. उसे स्पेशल वार्ड में आइसोलेट किया गया है. जब तक भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक करोना की पुष्टि नहीं की जा सकती. उनका कहना है कि लोगों को डरने घबराने की बजाय जागरूक होना होगा.
उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास इस वायरस से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं. जिले में 130 बेड तैयार किए गए हैं. अभी तक 81 यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है और उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. जिसमें से 52 बिल्कुल सही पाए गए हैं और 29 यात्रियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा