ETV Bharat / state

रिटायर रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मंगलवार को जिले में एक रिटायर रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

suspected death in yamunanagar
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:41 PM IST

यमुनानगर: मंगलवार को जिले के फर्कपुर क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी में एक रेलवे के रिटायर कर्मचारी नन्दलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह जब परिवार वालों ने देखा कि काफी देर हो गई वो उठे नहीं तब कमरे में नन्दलाल गिरा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे.

जांच अधिकारी ने दी मामले की जानकारी

वहीं पुलिस को जब बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली तो थाना फर्कपुर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. एसएचओ फर्कपुर दिनेश राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल परिवार द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाए गए हैं, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है तो पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार को सौंप दिया गया है.

यमुनानगर: मंगलवार को जिले के फर्कपुर क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी में एक रेलवे के रिटायर कर्मचारी नन्दलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह जब परिवार वालों ने देखा कि काफी देर हो गई वो उठे नहीं तब कमरे में नन्दलाल गिरा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे.

जांच अधिकारी ने दी मामले की जानकारी

वहीं पुलिस को जब बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली तो थाना फर्कपुर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. एसएचओ फर्कपुर दिनेश राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल परिवार द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाए गए हैं, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है तो पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार को सौंप दिया गया है.

SLUG           SUSPECTED DEATH 


REPORTER    RAJNI SONI


FEED BY      WE TRANSFER


Download link 




4 files 

SUSPECTED_DEATH_02__HD_720p.mp4 

SUSPECTED_DEATH_01__HD_720p.mp4 

SUSPECTED_MURDER_04_HD720p.mp4 

SUSPECTED_DEATH_03_HD_720p.mp4


एंकर यमुनानगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।घटना यमुनानगर के फर्कपुर एरिया के जवाहर नगर कालोनी की है।जहाँ रेलवे के से रिटायर कर्मचारी नन्दलाल की मौत हो गयी।सुबह जब परिवार वालो ने देखा कि काफी देर हो गयी वो उठे नही तब कमरे में नन्द लाल गिरा हुआ था  सिर पर चोट के निशान थे।वही पुलिस को जब बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली तो थाना फर्कपुर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।एसएचओ फर्कपुर दिनेश राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही फिलहाल परिवार द्वारा किसी पर आरोप नही लगाए गए गए लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है पोस्टमार्टम करवा के शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।



वीओ वही मृतक नन्द लाल के बेटे रविशंकर ने बताया कि रोज की तरह उसके पिता खाना खाकर सो गए थे।सुबह वो सब्ज़ी मंडी चला गया वो सब्ज़ी का काम करता है।लेकिन जब घर आया पिता जी तब भी नही उठे थे न ही नाश्ता के लिए  भी नही उठे तब जाकर कमरे में देखा वो गिरे हुए थे सिर पर चोट थी।लगता है कि वो अपनेआप गिरे होंगे और सिर पर चोट लग गयी होगी।


बाइट रवि शंकर मृतक नन्द लाल का बेटा।



वीओ इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ फर्क पुर दिनेश राणा ने बताया कि उन्हें 72 वर्षीय बुर्जग नन्दलाल की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत की सूचना मिली थी ।जोकि जवाहर नगर कालोनी में रहते है ।मृतक के सर पर चोट के निशान है ।फिलहाल परिवार ने न ही किसी पर शक ज़ाहिर किया न कोई आरोप लगाए है ।मामला संदिग्ध होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ताकि मौत के सही कारणों का पता लग सके।



बाइट दिनेश राणा एसएचओ फर्कपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.