ETV Bharat / state

आंखें और शरीर दान कर सुरेशो देवी ने कायम की मिसाल - eyes and body donating NEWS YAMUNANAGAR

गांव करहेड़ा खुर्द निवासी समाज सेवी सुरेशो देवी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिये दान किये जाने की पहले ही घोषणा हुई थी. जिसके तहत उनके शरीर को उनकी इच्छा अनुसार मेडिकल रिसर्च के लिए दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज को दान किया गया.

Suresho Devi
Suresho Devi
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:41 PM IST

यमुनानगरः जीवनभर समाज सेवा से जुड़ी रही डेरा प्रेमी सुरेशो देवी ने मरने के बाद भी अपनी आंखें और बॉडी डोनेट कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग ही संदेश दिया है. जिसकी पूरे क्षेत्र में खूब प्रशंसा की जा रही है.

मरणोपरांत आंखें और देह दान की
इस अवसर पर डेरा प्रेमी डॉ. कर्मबीर ने बताया कि डेरा प्रेमी मानवता भलाई के 134 कार्य करते हैं, उन्हीं में से एक हैं मरणोपरांत आंखें दान करना और देहदान करना. इसी मुहिम के तहत मृतक सुरेशो के परिवार ने उनकी आंखें और देहदान की हैं.

आंखें और शरीर दान कर सुरेशो देवी ने कायम की मिसाल, देखें वीडियो.

दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज को दिया गया शरीर
गांव करहेड़ा खुर्द निवासी समाज सेवी सुरेशो देवी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिये दान किये जाने की पहले ही घोषणा हुई थी. जिसके तहत उनके शरीर को उनकी इच्छा अनुसार मेडिकल रिसर्च के लिए दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज को दान किया गया. जहां मेडिकल के छात्र उनकी देह पर रिसर्च कर अपनी डाक्टरी की शिक्षा पूरी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद में परिवहन मंत्री ने रन फॉर यूथ को दिखाई हरी झंडी, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा

यमुनानगरः जीवनभर समाज सेवा से जुड़ी रही डेरा प्रेमी सुरेशो देवी ने मरने के बाद भी अपनी आंखें और बॉडी डोनेट कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग ही संदेश दिया है. जिसकी पूरे क्षेत्र में खूब प्रशंसा की जा रही है.

मरणोपरांत आंखें और देह दान की
इस अवसर पर डेरा प्रेमी डॉ. कर्मबीर ने बताया कि डेरा प्रेमी मानवता भलाई के 134 कार्य करते हैं, उन्हीं में से एक हैं मरणोपरांत आंखें दान करना और देहदान करना. इसी मुहिम के तहत मृतक सुरेशो के परिवार ने उनकी आंखें और देहदान की हैं.

आंखें और शरीर दान कर सुरेशो देवी ने कायम की मिसाल, देखें वीडियो.

दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज को दिया गया शरीर
गांव करहेड़ा खुर्द निवासी समाज सेवी सुरेशो देवी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिये दान किये जाने की पहले ही घोषणा हुई थी. जिसके तहत उनके शरीर को उनकी इच्छा अनुसार मेडिकल रिसर्च के लिए दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज को दान किया गया. जहां मेडिकल के छात्र उनकी देह पर रिसर्च कर अपनी डाक्टरी की शिक्षा पूरी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद में परिवहन मंत्री ने रन फॉर यूथ को दिखाई हरी झंडी, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा

Intro:जीवनभर समाजसेवा से जुड़ी रही डेरा प्रेमी सुरेशो देवी ने मरने के बाद भी अपनी आंखे व बॉडी डोनेट कर समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग संदेश दिया है। जिसकी क्षेत्र में भी खूब प्रशंसा की जा रही है।Body:इस अवसर पर डेरा प्रेमी डॉ कर्मबीर ने बताया कि डेरा प्रेमी मानवता भलाई के 134 कार्य करते है उन्हीं में से एक हैं मरणोपरांत आंखे दान करना व देहदान करना। इसी मुहिम के तहत आज मृतक सुरेशो के परिवार ने उनकी आंखें व देहदान की हैं। Conclusion:आपको बतादे की गांव करहेड़ा खुर्द निवासी समाजसेवी सुरेशो देवी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मैडिकल रिसर्च के लिये दान किये जाने की पहले ही घोषणा हुई थी। जिसके तहत उनके शरीर को उनकी इच्छा अनुसार मेडिकल रिसर्च के लिए दिल्ली के एक मेडिकल कालेज को दान किया। जहाँ मेडिकल के छात्र उनकी देह पर रिसर्च कर अपनी डाक्टरी की शिक्षा पूरी कर सकेंगे।

बाइट - डॉ. कर्मबीर, डेरा प्रेमी  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.