ETV Bharat / state

नेपाली नौकर ने पूरे घर को नशे की दवा देकर सुलाया और चोरी करके हो गया रफूचक्कर

यमुनानगर में नेपाली कुक ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ने पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर से कैश, ज्वेलरी और कीमती घड़ियां चोरी की.

Stealing in house
Stealing in house
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:26 PM IST

यमुनानगर: अगर आप भी घर में नौकर या कुक रखने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि जो घटना यमुनानगर में घटी है वो किसी के साथ भी हो सकती है. यहा एक कुक घर में रखा लाखों का सामान लेकर भाग गया.

नशीला पदार्थ देकर घर में चोरी

घटना यमुनानगर के जगाधरी की है, जहां उद्योगपति संजीव गोयल रोज की तरह सोए लेकिन इतना सो सकते हैं इसका उनको अंदाजा नहीं था. संजीव सोने के बाद जब उठे तो घर की हालत देखकर भौंचक्के रह गए.

नशीला पदार्थ खिलाकर घर में चोरी, कुक की नौकरी करता था नेपाली युवक

नेपाली कुक ने की चोरी

दरअसल संजीव गोयल के घर एक नेपाली नौकर था. नेपाली नौकर ने संवीज के पूरे परिवार को खाना खिलाया जिसमें उसने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया. पूरे परिवार ने हर रोज की तरह खाना खाया और सोने चले गए. नशे की वजह से सब लोग इतने सोए की दो दिन तक किसी की नींद खुली. इसी बीच नौकर ने वारदात को अंजाम दे दिया.

घर से लाखों का कैश चोरी

नेपाली नौकर घर में रखा सारा सामान लेकर फरार हो गया. इस चोरी में चोर ने संजीव गोयल के घर से लाखों की नकदी, सोना, घर में रखी महंगी घड़ियां लेकर फरार हो गया. इस बात का पता जब चला जब दूसरा नौकर सुबह घर आया.

घर में बेसुध पड़े लोग

दूसरे नौकर ने सुबह काम करने आया. नौकर ने दरवाजे खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजे नहीं खुले. जब दरवाजे नहीं खुले तो नौकर ने उनके पड़ोस में रहने वाले उनके भाई को बुलाया. सभी की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. घर में देखा कि संजीव की पत्नी, बेटा सभी बेसुध पड़े थे.

चोर ने बंद किए कैमरे

मीडिया से बात करते हुए पीड़ित संजीव ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उन्होंने नेपाली कुक रखा था. कुक की चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर ने चोरी से पहले डीवीआर से सारे कैमरे बंद भी कर दिए. लेकिन चोरी से पहले की सारी वारदात कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढे़ं- ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

पुलिस ने मामला किया दर्ज

वहीं सिटी एसएचओ दिनेश चौहान का कहना है कि इस मामले में शिकायत आते ही टीमें गठित कर दी गई हैं. सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया गया है. प्रकाश थापा नाम के नेपाली कुक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही नौकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यमुनानगर: अगर आप भी घर में नौकर या कुक रखने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि जो घटना यमुनानगर में घटी है वो किसी के साथ भी हो सकती है. यहा एक कुक घर में रखा लाखों का सामान लेकर भाग गया.

नशीला पदार्थ देकर घर में चोरी

घटना यमुनानगर के जगाधरी की है, जहां उद्योगपति संजीव गोयल रोज की तरह सोए लेकिन इतना सो सकते हैं इसका उनको अंदाजा नहीं था. संजीव सोने के बाद जब उठे तो घर की हालत देखकर भौंचक्के रह गए.

नशीला पदार्थ खिलाकर घर में चोरी, कुक की नौकरी करता था नेपाली युवक

नेपाली कुक ने की चोरी

दरअसल संजीव गोयल के घर एक नेपाली नौकर था. नेपाली नौकर ने संवीज के पूरे परिवार को खाना खिलाया जिसमें उसने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया. पूरे परिवार ने हर रोज की तरह खाना खाया और सोने चले गए. नशे की वजह से सब लोग इतने सोए की दो दिन तक किसी की नींद खुली. इसी बीच नौकर ने वारदात को अंजाम दे दिया.

घर से लाखों का कैश चोरी

नेपाली नौकर घर में रखा सारा सामान लेकर फरार हो गया. इस चोरी में चोर ने संजीव गोयल के घर से लाखों की नकदी, सोना, घर में रखी महंगी घड़ियां लेकर फरार हो गया. इस बात का पता जब चला जब दूसरा नौकर सुबह घर आया.

घर में बेसुध पड़े लोग

दूसरे नौकर ने सुबह काम करने आया. नौकर ने दरवाजे खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजे नहीं खुले. जब दरवाजे नहीं खुले तो नौकर ने उनके पड़ोस में रहने वाले उनके भाई को बुलाया. सभी की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. घर में देखा कि संजीव की पत्नी, बेटा सभी बेसुध पड़े थे.

चोर ने बंद किए कैमरे

मीडिया से बात करते हुए पीड़ित संजीव ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उन्होंने नेपाली कुक रखा था. कुक की चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर ने चोरी से पहले डीवीआर से सारे कैमरे बंद भी कर दिए. लेकिन चोरी से पहले की सारी वारदात कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढे़ं- ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

पुलिस ने मामला किया दर्ज

वहीं सिटी एसएचओ दिनेश चौहान का कहना है कि इस मामले में शिकायत आते ही टीमें गठित कर दी गई हैं. सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया गया है. प्रकाश थापा नाम के नेपाली कुक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही नौकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.