ETV Bharat / state

यमुनानगर में 11 मई को राज्यस्तरीय कार्यक्रम, CM 17 जिलों में 46 स्वास्थ्य संस्थानों का करेंगे उद्घाटन - यमुनानगर में स्वास्थ्य सेवाएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर में 11 मई को होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न अस्पतालों का वर्चुअली कउद्घाटन करेंगे. (State level program in Yamunanagar)

Manohar Lal will inaugurate hospital
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है. साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए भी लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मुख्यमंत्री 11 मई को यमुनानगर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज जींद सिविल अस्पताल और भिवानी और करनाल में 50 बेड वाले अस्पताल समेत 46 स्वास्थ्य संस्थानों का वर्चुअली उद्घाटन करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री उपरोक्त अस्पतालों सहित फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल, पंचकूला, चरखी दादरी, जींद, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचसी) और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ये स्वास्थ्य संस्‍थान निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसले: नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी, ठेके की संख्या में कटौती

जाहिर है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले साढ़े 8 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य किया है. इतना ही नहीं, कई रोगी-हितैषी और लोगों के अनुकूल पहलों के साथ प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि सभी को किफायती दरों पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें. वर्तमान राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में स्वास्थ्य, चिकित्सा और आयुष के लिए 9647 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है. साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए भी लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मुख्यमंत्री 11 मई को यमुनानगर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज जींद सिविल अस्पताल और भिवानी और करनाल में 50 बेड वाले अस्पताल समेत 46 स्वास्थ्य संस्थानों का वर्चुअली उद्घाटन करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री उपरोक्त अस्पतालों सहित फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल, पंचकूला, चरखी दादरी, जींद, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचसी) और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ये स्वास्थ्य संस्‍थान निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट के बड़े फैसले: नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी, ठेके की संख्या में कटौती

जाहिर है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले साढ़े 8 सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य किया है. इतना ही नहीं, कई रोगी-हितैषी और लोगों के अनुकूल पहलों के साथ प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि सभी को किफायती दरों पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें. वर्तमान राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में स्वास्थ्य, चिकित्सा और आयुष के लिए 9647 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.