ETV Bharat / state

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी चालक को मारी टक्कर

यमुनानगर वन विभाग ऑफिस के आगे एक तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में रेहड़ी चालक तो बच गया, लेकिन उसका हजारों रुपये का नुकसान हो गया.

speeding car hit street vendor in Yamunanagar
यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी चालक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:23 PM IST

यमुनानगर: रविवार की यमुनानगर में एक गरीब रेहड़ी चालक को कार ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त तेज रफ्तार से आ रही कार को देख रेहड़ी चालक रेहड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया. इस हादसे में गनीमत रही कि रेहड़ी चालक बच गया.

कार की टक्कर इतनी तेज थी कि मौक पर रेहड़ी पलट गई और उसके सारे फल रोड पर ही बिखर गए. इस हादसे से रेहड़ी चालक का काफी नुकसान हो गया. रेहड़ी चालक का कहना है कि कार की टक्कर से उसकी रोजी रोटी का सहारा रेहड़ी पूरी तरह से टूट गई है. अब वो अपने बच्चों का पेट कैसे पालेगा?

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी चालक को मारी टक्कर

रेहड़ी चालक ने कहा कि उसकी कई दिनों की कमाई के फल से जिन्हें बेचकर वो अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन कार की टक्कर लगने से उसके सारे फल खराब हो गए. फल खराब होने और रेहड़ी टूटने से रेहड़ी चालक का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर बोले सीएम, 'लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं करने देंगे'

यमुनानगर: रविवार की यमुनानगर में एक गरीब रेहड़ी चालक को कार ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त तेज रफ्तार से आ रही कार को देख रेहड़ी चालक रेहड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया. इस हादसे में गनीमत रही कि रेहड़ी चालक बच गया.

कार की टक्कर इतनी तेज थी कि मौक पर रेहड़ी पलट गई और उसके सारे फल रोड पर ही बिखर गए. इस हादसे से रेहड़ी चालक का काफी नुकसान हो गया. रेहड़ी चालक का कहना है कि कार की टक्कर से उसकी रोजी रोटी का सहारा रेहड़ी पूरी तरह से टूट गई है. अब वो अपने बच्चों का पेट कैसे पालेगा?

यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी चालक को मारी टक्कर

रेहड़ी चालक ने कहा कि उसकी कई दिनों की कमाई के फल से जिन्हें बेचकर वो अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन कार की टक्कर लगने से उसके सारे फल खराब हो गए. फल खराब होने और रेहड़ी टूटने से रेहड़ी चालक का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर बोले सीएम, 'लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं करने देंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.