यमुनानगर: भारत चीन सीमा विवाद में भारत के 20 जवान शहीद को गए थे. जिसको लेकर को लेकर ग्रीन पार्क वेलफेयर एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन किया और लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया. इस दौरान ग्रीन पार्क वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीद जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.
यमुनानगर ग्रीन पार्क एसोसिएशन के प्रमुख देवेंद्र मेहता ने बताया की चीनी सैनिकों ने कायराना तरिके से हमारे जवानों पर हमला किया था. जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे. आज उसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है और लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज शहीद जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई है.
उन्होंने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यमुना नगर और करनाल के थर्मल में होने वाले समान का तुरंत रद्द कर दिया है. जो एक सराहनीय कदम है. उन्होंने बताया कि लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करने में थोड़ी परेशानी जरूर होगी. लेकिन वो बाद में हक से कह सकेंगे कि वो भारत के सामान का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा ब्याज छूट योजना का वेब पोर्टल शुरू, बिना किसी कोलेटरल के मिलेगा लोन
बता दें कि भारत चीन सीमा विवाद में शहिद हुए जवानों को लेकर देश में रोष प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. सामाजिक संस्थाएं विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग कर रही हैं. वहीं देश की जनता प्रधानमंत्री से एक ही अपील कर रही है कि हमारे जवानों का बदला लो.