यमुनानगर: रादौर में लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं आगे आ रहे हैं. कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने में जुटी हुई हैं. साथ ही कई संस्थाएं जरूरतमंदो को खाना भी बांट रही हैं. सामाजिक संस्था सेवा भारती की ओर से आर्य समाज मंदिर में राशन एकत्रित कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जा रहा है.
जरूरतमंदों को बांटा राशन
सेवा भारती से जुड़े अमित कंबोज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संस्था की ओर से लोगों के सहयोग से ही ये काम किया जा रहा है. सेवा भारती की टीम इस काम में कई दिनों से लगी हुई है. संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवार को आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय, तेल, नमक, आलू, हल्दी आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि जरूरतमंद परिवार का चूल्हा जल सके.
वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों की जानकारी लेने के लिए संस्था के सदस्यों ने वार्ड स्तर पर डोर-टू-डोर अभियान चला रहे हैं ताकि शहर में कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. संस्था की ओर से 100 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारो ने लॉकडाउन किया हुआ है. इस दौरान गरीब परिवारों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए समाजिक और धार्मिक संस्थाएं लगातार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रही हैं.