ETV Bharat / state

ढाबा संचालक की युवकों ने की पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

गाड़ी में खाना ना परोसने पर युवकों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर दी.

दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 10:57 PM IST

यमुनानगर: गाड़ी में खाना ना परोसने पर युवकों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर दी. घटना छछरौली एरिया के अंतर्गत आने वाले शेरपुर मोड के सैनिक ढाबा की है जहां शराब के नशे में चार युवक आए और ढाबा मालिक से खाना गाड़ी में देने को कहा, लेकिन ढाबा मालिक के मना करने पर उन्होंने ढाबा मालिक के साथ बहसबाजी और गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद हाथापाई हुई.

दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई
दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई

जिसे देख दुकानदार ने भी अपने बचाव की कोशिश की. जिसके बाद युवकों ने ढाबा वाले कि बेल्ट से पिटाई की ओर फिर कार स्टार्ट कर फरार हो गए. पिटाई की ये लाइव वीडियो ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ढाबा मालिक ने इसकी शिकायत थाना छछरौली में दी है जिस शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने सुनाई आप बीती

यमुनानगर: गाड़ी में खाना ना परोसने पर युवकों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर दी. घटना छछरौली एरिया के अंतर्गत आने वाले शेरपुर मोड के सैनिक ढाबा की है जहां शराब के नशे में चार युवक आए और ढाबा मालिक से खाना गाड़ी में देने को कहा, लेकिन ढाबा मालिक के मना करने पर उन्होंने ढाबा मालिक के साथ बहसबाजी और गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद हाथापाई हुई.

दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई
दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई

जिसे देख दुकानदार ने भी अपने बचाव की कोशिश की. जिसके बाद युवकों ने ढाबा वाले कि बेल्ट से पिटाई की ओर फिर कार स्टार्ट कर फरार हो गए. पिटाई की ये लाइव वीडियो ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ढाबा मालिक ने इसकी शिकायत थाना छछरौली में दी है जिस शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने सुनाई आप बीती
सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 26MAR_SAFAI ABHIYAN
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 26 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंशीलाल मैमोरियल ट्रष्ट द्वारा शहर में चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान 
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंशीलाल दामाद डा करतार सिंह ने किया अभियान का शुभारंभ 
अब तक तीन  पार्कों सहित अनेक स्थानों पर चला चुके हैं स्वच्छ्ता अभियान 
    भिवानी शहर में चौधरी बंशीलाल मैमोरियल ट्रष्ट द्वारा स्वच्छ्ता एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंशीलाल दामाद डा करतार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर बंशीलाल पार्क को स्वच्छ किया। साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके साथ इस अभियान में शामिल रहे।   
    गौरतलब है कि पार्क में तीन दिन से लोगों को स्वच्छ वातावरण देने और गंदगी से छुटकारा देने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान मुख्यमंत्री चौधरी बंशीलाल दामाद डा करतार सिंह ने ट्रष्ट द्वारा चलाया है। ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले। --देश में हुए पीछे सर्वे अनुशार भिवानी जिला फिर पिछड़ गया था,हालांकि नगर परिषद द्वारा चलाए गए स्वच्छ्ता अभियान के कारण कुछ हदतक स्वच्छ्ता में सुधार मिला ,लेकिन सर्वे के बाद फिर से स्वच्छ्ता अभियान पर ग्रहण लगना शुरू हो गया ,जिसके चलते सामाजिक संस्था भी आगे आरही है ताकि लोगो को गंदगी से राहत मिले और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो। यही प्रयास मुख्यमंत्री चौधरी बंशीलाल मैमोरियल ट्रष्ट का है जिसके द्वारा लगातार एक सप्ताह से शहर में स्वच्छ्ता अभियान चला हुआ है। 
   स मामले में जब बंशीलाल मैमोरियल ट्रष्ट से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंशीलाल के दामाद डा करतार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह अभियान उन्होंने स्वेच्छा से शहर में चलाया हुआ है ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वे चंडीगढ़ सहित नेक स्थानों पर अभियान चल चुके हैं। उन्होंने कहा कि गंदगी से लोग शरीर और दिमाग दोनों से बीमार होते हैं। इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वातावरण का होना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल के बेटे समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल भी उनके इस अभियान में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि डा करतार सिंह की यह अनूठी पहल है इससे लोगो के स्वास्थ्य में जरूर लाभ मिलेगा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.