यमुनानगर: जिले में आए दिन लूट की वारदात बढ़ती जा रही है ताजा मामला सामने आया है संत निरंकारी भवन के पास से जहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित रमेश ब्रदर्स एजेंसी के एक कर्मचारी से 7 लाख रूपये लूट लिए गए.
पुलिस में दी शिकायत में बताया गया है कि कर्मचारी साईकिल पर सवार होकर बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था और जैसे ही वो बैंक के पास पहुंचा तो बैंक से महज 10 कदम की दूरी पर उसके पीछे से पैदल आ रहे एक नकाबपोश ने उससे रूपयों से भरे बैग को छीन लिया और एक दूसरे युवक के साथ बाइक पर सावर होकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: कुंडली बॉर्डर पर निहंग ने एक युवक पर तलवार से किया हमला, बाल-बाल बची जान
कर्मचारी ने लिफ्ट मांग कर काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस पूछताछ करने में जुटी हई है और पुलिस का कहना है कि बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.