ETV Bharat / state

साढौरा नगरपालिका में बीजेपी की जीत, शालिनी शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया - BJP victory in Sadhaura municipality

साढौरा नगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके (Sadhaura municipal election results) हैं. जिसमें चेयरपर्सन के पद पर बीजेपी की शालिनी शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की (Shalini Sharma defeat congress in Sadhaura) है. पढ़ें पूरी खबर...

Shalini Sharma defeat congress in Sadhaura
साढौरा नगरपालिका में बीजेपी की जीत
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 2:20 PM IST

यमुनानगर: साढौरा नगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके (Sadhaura municipal election results) हैं. चेयरपर्सन के पद पर बीजेपी की शालिनी शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की (Shalini Sharma won Sadhaura election) है. वहीं पार्षद के लिए 4 सीटों पर बीजेपी, 2 पर इंडियन नेशनल लोकदल और 7 पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की (Shalini Sharma defeat congress in Sadhaura) है.

वहीं मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की उम्मीदवार की चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने 122 वोट से जीत हासिल की. इन्हें कुल 2135 वोट पड़े. इन्होंने निशा अग्रवाल कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को हराया (Shalini Sharma defeat congress in Sadhaura) है. निशा अग्रवाल कुल 2113 वोट पड़े.

साढौरा नगरपालिका में बीजेपी की जीत

सदस्यों की जीत का रिजल्ट :

  • वार्ड नं. 1 से बीजेपी की उम्मीदवार डेजी शर्मा ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 329 वोट पड़े, जबकि इनकी प्रतिद्वंद्वी बबली को कुल 240 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 2 से आजाद उम्मीदवार सुरक्षा गुप्ता ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 358 वोट पड़े. वहीं इनकी प्रतिद्वंद्वी सुरक्षा गुप्ता को कुल 271 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 3 से बीजेपी की उम्मीदवार संगीता ठकराल ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 246 वोट पड़े. वहीं इनके बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी को कुल 228 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 4 से आजाद उम्मीदवार सुनीता रानी ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 373 वोट पड़े, जबकि इनकी प्रतिद्वंद्वी आजाद पिंकी के कुल 228 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 5 से बीजेपी उम्मीदवार सजल ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 264 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी आजद रमन को कुल 255 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 6 से आजाद उम्मीदवार नायब सिंह ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 257 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी आजद अशोक महेता को कुल 194 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 7 से आजाद उम्मीदवार जगदीश ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 248 वोट पड़े, जबकि इनके बीजेपी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी को कुल 203 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 8 से बीजेपी उम्मीदवार लवली ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 256 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतीश को 199 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 9 से इनेलो उम्मीदवार सिकन्दर ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 343 वोट पड़े. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी से उम्मीदवार को कुल 237 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 10 से आजाद उम्मीदवार अंकुश ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 424 वोट पड़े. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कहल को कुल 375 वोट पड़े.
  • वार्ड नंं. 11 से इनेलो उम्मीदवार सोनिया ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 251 वोट पड़े. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी कैलाश को कुल 155 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 12 से आजाद उम्मीदवार भोपाल ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 365 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्व बीजेपी के उम्मीदवार सुखविंदर को कुल 76 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 13 से आजाद उम्मीदवार सर्जित ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 260 वोट पड़े , जबकि इनके प्रतिद्वंद्व आजाद उम्मीदवार दिप को कुल 259 वोट पड़े.

चुनाव में मिली जीत के बाद चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की वे नगर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार चेयरपर्सन के लिए महिला की सीट आरक्षित थी और महिलाओं के उत्थान के लिए जितना बेहतर हो सकेगा वह काम करेंगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Urban body Election: आज फैसले की घड़ी, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 46 अध्यक्ष और 840 पार्षदों की किस्मत का होगा फैसला

यमुनानगर: साढौरा नगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके (Sadhaura municipal election results) हैं. चेयरपर्सन के पद पर बीजेपी की शालिनी शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की (Shalini Sharma won Sadhaura election) है. वहीं पार्षद के लिए 4 सीटों पर बीजेपी, 2 पर इंडियन नेशनल लोकदल और 7 पर आजाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की (Shalini Sharma defeat congress in Sadhaura) है.

वहीं मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की उम्मीदवार की चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने 122 वोट से जीत हासिल की. इन्हें कुल 2135 वोट पड़े. इन्होंने निशा अग्रवाल कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को हराया (Shalini Sharma defeat congress in Sadhaura) है. निशा अग्रवाल कुल 2113 वोट पड़े.

साढौरा नगरपालिका में बीजेपी की जीत

सदस्यों की जीत का रिजल्ट :

  • वार्ड नं. 1 से बीजेपी की उम्मीदवार डेजी शर्मा ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 329 वोट पड़े, जबकि इनकी प्रतिद्वंद्वी बबली को कुल 240 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 2 से आजाद उम्मीदवार सुरक्षा गुप्ता ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 358 वोट पड़े. वहीं इनकी प्रतिद्वंद्वी सुरक्षा गुप्ता को कुल 271 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 3 से बीजेपी की उम्मीदवार संगीता ठकराल ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 246 वोट पड़े. वहीं इनके बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी को कुल 228 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 4 से आजाद उम्मीदवार सुनीता रानी ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 373 वोट पड़े, जबकि इनकी प्रतिद्वंद्वी आजाद पिंकी के कुल 228 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 5 से बीजेपी उम्मीदवार सजल ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 264 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी आजद रमन को कुल 255 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 6 से आजाद उम्मीदवार नायब सिंह ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 257 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी आजद अशोक महेता को कुल 194 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 7 से आजाद उम्मीदवार जगदीश ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 248 वोट पड़े, जबकि इनके बीजेपी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी को कुल 203 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 8 से बीजेपी उम्मीदवार लवली ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 256 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतीश को 199 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 9 से इनेलो उम्मीदवार सिकन्दर ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 343 वोट पड़े. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी से उम्मीदवार को कुल 237 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 10 से आजाद उम्मीदवार अंकुश ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 424 वोट पड़े. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कहल को कुल 375 वोट पड़े.
  • वार्ड नंं. 11 से इनेलो उम्मीदवार सोनिया ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 251 वोट पड़े. वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी कैलाश को कुल 155 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 12 से आजाद उम्मीदवार भोपाल ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 365 वोट पड़े, जबकि इनके प्रतिद्वंद्व बीजेपी के उम्मीदवार सुखविंदर को कुल 76 वोट पड़े.
  • वार्ड नं. 13 से आजाद उम्मीदवार सर्जित ने जीत हासिल की है. इन्हें कुल 260 वोट पड़े , जबकि इनके प्रतिद्वंद्व आजाद उम्मीदवार दिप को कुल 259 वोट पड़े.

चुनाव में मिली जीत के बाद चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की वे नगर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार चेयरपर्सन के लिए महिला की सीट आरक्षित थी और महिलाओं के उत्थान के लिए जितना बेहतर हो सकेगा वह काम करेंगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Urban body Election: आज फैसले की घड़ी, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 46 अध्यक्ष और 840 पार्षदों की किस्मत का होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.