ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में BJP का नया मंत्र, पन्ना प्रमुख बनेगा का मुख्य 'हथियार'

लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए बीजेपी नया फार्मूला लेकर मैदान में उतरने जा रही है. इसके लिए पार्टी हर बूथ पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करेगी.

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 8:13 AM IST

यमुनानगरः लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए बीजेपी नया फार्मूला लेकर मैदान में उतरने जा रही है. इसके लिए पार्टी हर बूथ पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करेगी. प्रदेश में करीब 18 हजार बूथ है. जिसमें भाजपा 60 मतदाताओं के ऊपर एक पन्ना प्रमुख बना रही है. यही सीधे इन परिवारों से सम्पर्क में रहेंगे और पार्टी को वोट दिलवाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

क्या है पन्ना प्रमुख फार्मूला?
एक बूथ पर करीब 700 वोटर होते हैं. वोटर लिस्ट के एक पन्ने में 30 से 35 परिवार के नाम होते हैं. इन परिवारों को साधने का जिम्मा पन्ना प्रमुख के पास होगा. हर बूथ पर लगभग 20 पन्ना प्रमुख रहेंगे. वोटर लिस्ट के प्रति एक पन्ने का प्रभारी होगा.

बीजेपी की नई रणनीति!

चुनावी मैदान में उतरने को BJP तैयार!
हरकोफेड चेयरमैन ने कहा कि ऐसे तो किसी भी प्रकार का चुनाव हो उसके लिए हम 365 दिन 24 घंटे तैयार रहते हैं, लेकिन अब 2019 का लोकसभा का चुनाव मई तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मई के दूसरे सप्ताह में चुनाव हैं. जिसे लेकर इस बार पन्ना प्रमुख तैयार किए जाएंगे.

मतदाताओं पर रखेंगे पूरी नजर
उन्होंने बताया कि भाजपा में बूथ इकाई से आगे बढ़ते हुए मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ (पन्ना) का प्रमुख बनाती है, जो चुनाव के दौरान 30 से 40 परिवार के मतदाताओं की निगरानी करते हैं और उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. इसी तर्ज पर आगे बढ़ते हुए अब हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक बूथ में आने वाले मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए पन्ना प्रमुख बनाए जा रहे हैं.

ये होगा पन्ना प्रमुख का काम
हरकोफेड चेयरमैन ने कहा कि पन्ना प्रमुख वोटरों को संपर्क करेगा और वोटों को लिख पाएगा. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

यमुनानगरः लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए बीजेपी नया फार्मूला लेकर मैदान में उतरने जा रही है. इसके लिए पार्टी हर बूथ पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करेगी. प्रदेश में करीब 18 हजार बूथ है. जिसमें भाजपा 60 मतदाताओं के ऊपर एक पन्ना प्रमुख बना रही है. यही सीधे इन परिवारों से सम्पर्क में रहेंगे और पार्टी को वोट दिलवाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

क्या है पन्ना प्रमुख फार्मूला?
एक बूथ पर करीब 700 वोटर होते हैं. वोटर लिस्ट के एक पन्ने में 30 से 35 परिवार के नाम होते हैं. इन परिवारों को साधने का जिम्मा पन्ना प्रमुख के पास होगा. हर बूथ पर लगभग 20 पन्ना प्रमुख रहेंगे. वोटर लिस्ट के प्रति एक पन्ने का प्रभारी होगा.

बीजेपी की नई रणनीति!

चुनावी मैदान में उतरने को BJP तैयार!
हरकोफेड चेयरमैन ने कहा कि ऐसे तो किसी भी प्रकार का चुनाव हो उसके लिए हम 365 दिन 24 घंटे तैयार रहते हैं, लेकिन अब 2019 का लोकसभा का चुनाव मई तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मई के दूसरे सप्ताह में चुनाव हैं. जिसे लेकर इस बार पन्ना प्रमुख तैयार किए जाएंगे.

मतदाताओं पर रखेंगे पूरी नजर
उन्होंने बताया कि भाजपा में बूथ इकाई से आगे बढ़ते हुए मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ (पन्ना) का प्रमुख बनाती है, जो चुनाव के दौरान 30 से 40 परिवार के मतदाताओं की निगरानी करते हैं और उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. इसी तर्ज पर आगे बढ़ते हुए अब हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक बूथ में आने वाले मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए पन्ना प्रमुख बनाए जा रहे हैं.

ये होगा पन्ना प्रमुख का काम
हरकोफेड चेयरमैन ने कहा कि पन्ना प्रमुख वोटरों को संपर्क करेगा और वोटों को लिख पाएगा. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

SLUG                  YNR LIVE PITAI

REPORTER        RAJNI SONI

LOCATION          YAMUNANAGAR

FEED BY            WETRANSFER


TOTAL FILES    03


Download link 
YNR LIVE PITAI 02.wmv 
YNR LIVE PITAI 01.wmv 
YNR LIVE PITAI 03.wmv 


एंकर यमुनानगर  गाड़ी में खाना ना परोसने पर शराब पीए युवकों ने की ढाबा संचालक  की पिटाई। घटना छछरौली एरिया के अंतर्गत आने वाले शेरपुर मोड के सैनिक ढाबा की है जहां शराब के नशे में चार युवक आए और ढाबा मालिक से खाना गाड़ी में देने को कहा लेकिन ढाबा मालिक के मना करने पर उनके उन्होंने ढाबा मालिक के साथ बहस बाजी और गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद हाथापाई हुई जिसे देख दुकानदार ने भी अपने बचाव की कोशिश की। ढाबा वाले कि बेल्टों से  पिटाई की ओर फिर कार स्टार्ट कर फरार हो गए। पिटाई की यह लाइव वीडियो  ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। ढाबा मालिक ने इसकी शिकायत थाना छछरौली में दी है जिस शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।


बाइट मालिक सैनी ढाबा  03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.