यमुनानगर: यमुनानगर जिले में अपराध आए दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी वारदातें आम होती जा रही हैं. ताजा मामला सामने आया है थाना बुडिया क्षेत्र से, जहां पुराना सहारनपुर रोड पर स्थित कैप्शन प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में सो रहे ट्रक ड्राइवर से लूट हुई है.
दरअसल, राजस्थान से ट्रक ड्राइवर प्लाई बोर्ड लेने आया था. रात होने के कारण ट्रक में बोर्ड लोड नहीं हो सका. इस पर उसने ट्रक को फैक्ट्री के सामने बनी दुकानों के सामने खड़ा कर दिया. अंधेरा होने के कारण वो ट्रक में ही सो गया. इस दौरान एक बदमाश ने ट्रक की खिड़की खोली और ड्राइवर के सिर में ईंट मार दी, जिससे वो बेहोश हो गया और बदमाश ड्राइवर की जेब से 7 हजार निकाल कर फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: घरौंडा में व्यापारी की दुकान से लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
जब ड्राइवर होश में आया तो वो फैक्ट्री के गेट पर पहुंचा और सारी बातें वहां बैठे चौकीदार को बताई. जिसके बाद चौकीदार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया और उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.