ETV Bharat / state

ये रोड दे रही हदसों को न्योता, तो नेता ने सुनाया नया फरमान - BJP

आए दिन यमुनानगर का पांसरा से शहजादपुर जाने वाला ये मार्ग हादसों को न्यौता दे रहा है. रोड पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन इतना प्रभावसाली हो गया है कि रोड बदतर हालत में हो गया है.

ओवरलोड वाहनों का आवागमन जारी
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 1:56 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में पांसरा से शहजादपुर जाने वाला ये मार्ग बदतर हालत में है. वैसे इस रोड के ऐसे हालत का कारण रोड पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बताया जा रहा है.
एक तरफ सरकार और सरकार और सरकार के नुमाइंदे प्रदेश को विकास की राह की ओर अग्रसर करने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ सड़कों के ऐसे हालत सरकार के तुगलकी फरमान की पोल खोल कर रख देते हैं. पर प्रशासन इस पर अभी भी आंखें मूंद करे बैठा हैं.

जानकारी देते स्थानीय लोग

अगर बात करे यहा के स्थानीय लोगो की तो उनका कहना हैं कि रोड पर बढ़ते ओवर लोड वाहनों के चलते रोड के हालत बद से बदत्तर बन गए हैं. जिसकी वजह से रोड पर आए दिन दुर्घटना बढ़ती जा रही है. लोगों का ये भी कहना हैं कि इतनी धूल मिट्टी उड़ती है कि सांस ले पाना भी असंभव हो जाता है. वाहन आपस मे टकराने का हमेशा खतरा बना रहता है अक्सर एक्सीडेंट से कोई न कोई हादसा होता रहता है.
वही जब इस समस्या को लेकरयमुनानगर के विधायक से बात की गई तो इनका कहना हैं कि इस सड़क के लिए 9 करोड़ का बजट पास हो चुका है. जो जल्द ही इस सड़क का पुननिर्माण किया जाएगा.

undefined
बीजेपी विधायक, घनश्याम अरोड़ा

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में पांसरा से शहजादपुर जाने वाला ये मार्ग बदतर हालत में है. वैसे इस रोड के ऐसे हालत का कारण रोड पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बताया जा रहा है.
एक तरफ सरकार और सरकार और सरकार के नुमाइंदे प्रदेश को विकास की राह की ओर अग्रसर करने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ सड़कों के ऐसे हालत सरकार के तुगलकी फरमान की पोल खोल कर रख देते हैं. पर प्रशासन इस पर अभी भी आंखें मूंद करे बैठा हैं.

जानकारी देते स्थानीय लोग

अगर बात करे यहा के स्थानीय लोगो की तो उनका कहना हैं कि रोड पर बढ़ते ओवर लोड वाहनों के चलते रोड के हालत बद से बदत्तर बन गए हैं. जिसकी वजह से रोड पर आए दिन दुर्घटना बढ़ती जा रही है. लोगों का ये भी कहना हैं कि इतनी धूल मिट्टी उड़ती है कि सांस ले पाना भी असंभव हो जाता है. वाहन आपस मे टकराने का हमेशा खतरा बना रहता है अक्सर एक्सीडेंट से कोई न कोई हादसा होता रहता है.
वही जब इस समस्या को लेकरयमुनानगर के विधायक से बात की गई तो इनका कहना हैं कि इस सड़क के लिए 9 करोड़ का बजट पास हो चुका है. जो जल्द ही इस सड़क का पुननिर्माण किया जाएगा.

undefined
बीजेपी विधायक, घनश्याम अरोड़ा
SLUG.   YNR_ PROBLEM
REPORTER     RAJNI SONI
FEED.          WETRANSFER LINK


एंकर    हरियाणा के यमुनानगर में पांसरा से शहजादपुर जाने वाला मार्ग ओवरलोड की भेंट चढ़ गया है सड़क पर  गड्ढे है या गड्ढे में सड़क  यह पता लगाना कठिन हो जाता है। जगह 2 पर सड़क पर गड्ढे पड़ चुके है वाहन चलते है तो  इतनी धूल मिट्टी उड़ती है कि सास ले पाना भी असंभव हो जाता है। वाहन आपस मे टकराने का हमेशा खतरा बना रहता है अक्सर एक्सीडेंट से कोई न कोई हादसा होता रहता है।वही जब इस समस्या को लेकर  यमुनानगर के विधायक से बात की गई तो इनका कहना है कि इस सड़क के लिए 9 करोड़ का बजट पास हो चुका है जल्द ही इस सड़क का पुननिर्माण करवाया जाएगा।

वीओ।   अगर आप यमुनानगर के पांसरा से शहजादपुर की सड़क पर है तो ज़रा संभल कर कही आप भी ओरो को तरह हादसे का शिकार न हो जाये।ऐसा हम इसलिए कह रहे हैक्योंकि सड़क इतनी खस्ताहाल है कि दुपहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहनों तक बुरी हालत हो जाती है।

वीओ   सड़क किनारे दुकानदारों का कहना है कि ओवरलोड बिना नंबर प्लेट के वाहन रोकने वाला कोई नही है वाहनों के टायरों से पत्थर निकल कर शोरूम के शीशे टूट जाते है। ओवरलोड वाहनों की वजह से ही सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और इसी वजह से इतनी धूल मिट्टी उड़ती है कि लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है इसके बारे में काफी बार यहां के लोग शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक इनकी समस्या का समाधान नहीं निकला।

बाइट    बलदेव ( निवासी फ़ाइल 3

वीओ    गांव के ही रहने वाले साधु सिंह ने बताया कि सड़क में बहुत बड़े-बड़े खड़े हैं जिसके वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं अभी कुछ महीने पहले उनके उनके लड़के की बहू और एक 6 वर्षीय उनके पोते की मौत इन खड्डों की वजह से हुई थी। इसके बारे में बहुत बार यह लोग शिकायतें दे चुके हैं।

बाइट   साधु सिंह ( निवासी फ़ाइल 4
बाइट   सुभाष चन्द्र (निवासी पांसरा फ़ाइल 5

वीओ    इस संबंध में विधायक यमुनानगर घनशयाम दास अरोडॉ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की सड़क के लिये 9 करोड़ रुपए पास करवाये गए  है जल्दी इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

बाइट  घनश्यामदास अरोड़ा विधायक यमुनानगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.