ETV Bharat / state

यमुनानगर में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 15 घायल - ट्रामा सेंटर यमुनानगर

आज नवरात्रि के महापर्व का अंतिम दिन है. इस अवसर पर श्रद्धालु यूपी के सहारनपुर में शाकंभरी माता रानी मंदिर में दर्शन करने गए थे. मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे लोगों की पिकअप गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे. (road accident in yamunanagar)

road accident in yamunanagar bhilpura village Pickup
यमुनानगर सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:18 PM IST

यमुनानगर में सड़क हादसा

यमुनानगर: आज नवरात्रि के महापर्व का आखिरी दिन है. ऐसे में श्रद्धालु माता रानी का आशीर्वाद लेने भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं. हरियाणा के जिला यमुनानगर में से भी श्रद्धालु सहारनपुर के शाकंभरी माता रानी मंदिर से दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी पिकअप भीलपुरा गांव के पास पेड़ से जा टकराई. पिकअप में करीब 15 लोग सवार थे. जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. गनीमत रही की इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन सभी लोगों को चोटें आई है. सभी को यमुनानगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जगाधरी पोंटा साहिब नेशनल हाईवे 907 पर भीलपुरा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मौजूद माता शाकुंभरी देवी के मंदिर से जहां यमुनानगर के करीब 15 श्रद्धालु दर्शन कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तो अचानक भिलपुरा गांव के पास ड्राइवर से गाड़ी असंतुलित हो गई और पेड़ से जा टकराई.

road accident in yamunanagar bhilpura village Pickup
यमुनानगर में पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी पिकअप.

पेड़ से टकराने के कारण पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और छछरौली पुलिस मौके पर पहुंची. छछरौली थाना प्रभारी भूपेंद्र ने कहा कि हादसे के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि उन्होंने आशंका जताई कि ड्राइवर को नींद आने के कारण हादसा हो गया होगा. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया है.

वहीं, पिकअप सवार एक शख्स ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इसमें सवार ज्यादातर महिलाओं को चोट आई है. उन्होंने बताया कि गाड़ी में 15 से 20 लोग सवार थे और शाकुंभरी देवी से दर्शन कर घर की तरफ अपने गांव गधौली लौट रहे थे. फिलहाल ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद हरियाणा के सोनीपत में लगे 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर

यमुनानगर में सड़क हादसा

यमुनानगर: आज नवरात्रि के महापर्व का आखिरी दिन है. ऐसे में श्रद्धालु माता रानी का आशीर्वाद लेने भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं. हरियाणा के जिला यमुनानगर में से भी श्रद्धालु सहारनपुर के शाकंभरी माता रानी मंदिर से दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी पिकअप भीलपुरा गांव के पास पेड़ से जा टकराई. पिकअप में करीब 15 लोग सवार थे. जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. गनीमत रही की इस दौरान किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन सभी लोगों को चोटें आई है. सभी को यमुनानगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जगाधरी पोंटा साहिब नेशनल हाईवे 907 पर भीलपुरा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मौजूद माता शाकुंभरी देवी के मंदिर से जहां यमुनानगर के करीब 15 श्रद्धालु दर्शन कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तो अचानक भिलपुरा गांव के पास ड्राइवर से गाड़ी असंतुलित हो गई और पेड़ से जा टकराई.

road accident in yamunanagar bhilpura village Pickup
यमुनानगर में पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी पिकअप.

पेड़ से टकराने के कारण पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और छछरौली पुलिस मौके पर पहुंची. छछरौली थाना प्रभारी भूपेंद्र ने कहा कि हादसे के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि उन्होंने आशंका जताई कि ड्राइवर को नींद आने के कारण हादसा हो गया होगा. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया है.

वहीं, पिकअप सवार एक शख्स ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इसमें सवार ज्यादातर महिलाओं को चोट आई है. उन्होंने बताया कि गाड़ी में 15 से 20 लोग सवार थे और शाकुंभरी देवी से दर्शन कर घर की तरफ अपने गांव गधौली लौट रहे थे. फिलहाल ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद हरियाणा के सोनीपत में लगे 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.