यमुनानगर: बढ़ती ठंड के कहर ने शहर में एक रिक्शा चालक की जान ले ली. पिछले 5 साल से रिक्शा चालक यमुनानगर में काम कर रहा था लेकिन शुक्रवार को अचानक उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक 6 बच्चों का पिता था और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सोनीपत से आकर यमुनानगर में रिक्शा चलाने का काम कर रहा था. लेकिन लगातार बढ़ रही ठंड ने उसकी जान ले ली.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम रामफल है और वो 5 साल से यमुनानगर में काम कर रहा था. परिजनों ने बताया कि रामफल रोजाना काम करने के बाद उनके घर पर आता था लेकिन पिछले दो दिनों से रामफल उनके घर नहीं आया था.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: भीलपुरा गांव के पास हुआ सड़क हादसा, बाल-बाल बचा चालक
परिजनों ने बताया कि रविवार को उन्हें उसकी तलाश करने के बाद पता लगा कि रामफल की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद सोनीपत से मृतक का परिवार भी यमुनानगर पहुंच गया और जिला अस्पताल में मृतक का शव रखा गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला था जिसके आधार पर पुलिस को उसकी पहचान सोनीपत के विकास नगर निवासी रामफल के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने उसके घर वालों को सूचित किया था और प्राथमिक जांच के दौरान यही सामने आया है कि रिक्शा चालक की मौत ठंड लगने से हुई है.