ETV Bharat / state

यमुनानगर: नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - यमुनानगर नाबालिग लड़की गुमशुदा मामला

यमुनानगर में एक नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में लड़की के परिजनों ने पुलिसकर्मी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

yamunanagar missing minor girl case
yamunanagar missing minor girl case
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:57 PM IST

यमुनानगर: बुड़िया गेट चौकी के अंतर्गत पड़ते एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के माता-पिता ने चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर आरोपियों से मिलीभगत कर झूठी कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और सीएम विंडो पर दी है.

दरअसल, यमुनानगर के बुड़िया गेट चौकी के अंतर्गत पड़ते एक गांव से 18 मार्च को एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया था. जिसमें नाबालिग के परिजनों ने बुड़िया गेट चौकी पुलिस को अपहरण की शिकायत दी थी, लेकिन बेटी के ना मिलने पर जब उन्हें पता चला कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है तो वह जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे.

उनका कहना था कि उनकी बेटी को लाल छप्पर निवासी युवक बहला-फुसलाकर अगवाकर अपने साथ ले गया है. उन्होंने बुड़िया गेट चौकी पुलिस को शिकायत में यही कहा था, लेकिन उनकी अनपढ़ता का फायदा उठाते हुए वहां तैनात बलदेव राज नामक पुलिसकर्मी ने आरोपियों से मिलीभगत कर उनकी बेटी का गुमशुदगी का मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- नौकर मालकिन को लेकर फरार, पति हाथ में फोटो लेकर जगह-जगह ढूंढ रहा बीवी

उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि आरोपी ने उनकी बेटी को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी है और पुलिसकर्मी के साथ मिले होने की जिस वजह से ना तो उनकी बच्ची मिल पाई है और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते उन्होंने आज जिला पुलिस अधीक्षक के सामने गुहार लगाई और साथ ही सीएम विंडो और गृहमंत्री को भी शिकायत भेजी है.

बहरहाल अब मामला जिला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आ गया है. ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और नाबालिग के परिजन पुलिसकर्मी पर जो आरोप लगा रहे हैं उनमें कितनी सच्चाई है.

ये भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान

यमुनानगर: बुड़िया गेट चौकी के अंतर्गत पड़ते एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के माता-पिता ने चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर आरोपियों से मिलीभगत कर झूठी कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और सीएम विंडो पर दी है.

दरअसल, यमुनानगर के बुड़िया गेट चौकी के अंतर्गत पड़ते एक गांव से 18 मार्च को एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया था. जिसमें नाबालिग के परिजनों ने बुड़िया गेट चौकी पुलिस को अपहरण की शिकायत दी थी, लेकिन बेटी के ना मिलने पर जब उन्हें पता चला कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है तो वह जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे.

उनका कहना था कि उनकी बेटी को लाल छप्पर निवासी युवक बहला-फुसलाकर अगवाकर अपने साथ ले गया है. उन्होंने बुड़िया गेट चौकी पुलिस को शिकायत में यही कहा था, लेकिन उनकी अनपढ़ता का फायदा उठाते हुए वहां तैनात बलदेव राज नामक पुलिसकर्मी ने आरोपियों से मिलीभगत कर उनकी बेटी का गुमशुदगी का मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- नौकर मालकिन को लेकर फरार, पति हाथ में फोटो लेकर जगह-जगह ढूंढ रहा बीवी

उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि आरोपी ने उनकी बेटी को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी है और पुलिसकर्मी के साथ मिले होने की जिस वजह से ना तो उनकी बच्ची मिल पाई है और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते उन्होंने आज जिला पुलिस अधीक्षक के सामने गुहार लगाई और साथ ही सीएम विंडो और गृहमंत्री को भी शिकायत भेजी है.

बहरहाल अब मामला जिला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आ गया है. ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और नाबालिग के परिजन पुलिसकर्मी पर जो आरोप लगा रहे हैं उनमें कितनी सच्चाई है.

ये भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा पकड़ा गया, खालसा कॉलेज का रह चुका है प्रधान

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.