यमुनानगर: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को यमुनानगर के कलानौर स्थित महाराज रिसॉर्ट में पहुंचे. टिकैत के पहुंचने पर किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. किसानों से मुलाकात करने के बाद राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
टिकैत ने कहा कि अभी तो सिर्फ नए कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के साथ लड़ाई चल रही है, लेकिन सरकार सीड(बीज) और दूध के लिए भी नए कानून लाने जा रही है जो किसानों के लिए बेहद खतरनाक हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों का नाश करने में लगी हुई है लेकिन देश का अन्नदाता ऐसा नहीं होने देगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों और पुलिस में भिड़ंत, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन
टिकैत ने कहा कि जैसे पूरे प्रदेश में सीएम खट्टर के हालात कर दिए हैं, उन्हें कहीं भी कार्यक्रम नहीं करने दिए जा रहे हैं, वैसे ही हालात पूरी बीजेपी पार्टी के होंगे अगर उन्होंने कृषि कानून रद्द नहीं किए तो. उन्होंने कहा कि बीजेपी कई बार किसानों का आंदोलन तोड़ने के लिए षड्यंत्र रच चुकी है लेकिन वो अपने हालात देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा: किसान विरोध के बावजूद गोपाल कांडा समर्थित उम्मीदवार बनी नगर परिषद चेयरपर्सन
उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती. बता दें कि यमुनानगर में किसानों को संबोधित करने के बाद राकेश टिकैत हिमाचल के पोंटा साहिब के लिए रवाना हो गए हैं.