यमुनानगर: पीएम मोदी की अपील के बाद रादौर के लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया. लोगों के साथ साथ संत समाज ने भी थाली और शंखनाद कर कोरोना सेनानियों का उत्साह वर्धन किया. शाम पांच बजे रादौर के सभी वार्ड में थाली बजाने की आवाज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया.
कोरोना कमांडर को जनता का सलाम
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पीएम की अपील के बाद जहां रादौर में आज जनता कर्फ्यू को लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया. वहीं अब थाली बजाकर कोरोना के बीच देश सेवा में जुटे उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है. रादौर के सभी मंदिरो में घंटिया बजाकर लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर डयुटी दे रहे लोगों का आभार प्रकट किया.
लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे अपने मकानों की छत, खिड़कियों, दरवाजों पर तालियां, शंख, बर्तन, घंटिया बजाकर देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे लोगों का धन्यवाद करने की अपील की थी. जिसका रादौर और आसपास के गांवो में व्यापक असर देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:-हिसारः जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल, स्थानीय लोगों ने कायम की मानवता की मिसाल