यमुनानगर: भारत में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया है. सरकार लोगों से घरों में ही रहने के लिए अपील की है, इसके बावजूद लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसके खिलाफ रादौर पुलिस ने अब सख्त कदम उठाया है.
रादौर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहनों को जब्त किया है. पुलिस ने बिना कारण सड़कों पर आने वाले कई वाहनों का चालान किया. रादौर थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि अब पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो घरों से बाहर गलियों में बिना किसी कारण के घूम रहे हैं.
पुलिस सड़कों पर घूमने वालों के वाहनों को भी जब्त कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, उन पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. आपको बता दें कि लॉक डाउन के पालन के लिए पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही थी, लेकिन लोगों पर इस अपील का कोई असर नहीं पड़ रहा था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को ये कदम उठाना पड़ा.
ये भी जानें- हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 19, गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 10
आपको बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. करीब 5 लाख 98 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में लॉकडाउन किया गया है, जिससे इस वायरस के चेन को तोड़ा जा सके.