यमुनानगर: रादौर पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव प्रशासन ने एक बार फिर स्थगित कर दिया है. दरअसल, एसडीएम के अस्वस्थ होने के कारण चुनाव स्थगित किया गया है. जैसे ही प्रशासन ने चुनाव स्थगित होने का एक नोट चस्पा किया वैसे ही मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्यों ने हंगामा कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. रादौर पंचायत समिति का चुनाव स्थगित किये जाने पर भड़के सदस्यों ने हाइवे जाम करने की भी कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही रोक दिया.
वहीं मौके पर पहुंचे रादौर कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने सरकार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव को लेकर कोरम के हिसाब से मेंबर मौके पर मौजूद हैं, उसके बाद भी प्रशासन चुनाव स्थगित कर रहा है. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि सरकार मनमानी कर रही है, जोकि सरासर गलत है.
इस बारे जब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अचानक एसडीएम की तबीयत खराब होने के कारण चुनाव को स्थगित किया गया है. जल्द ही एसडीएम से विचार विमर्श कर चुनाव की आगामी तारीख तय कर दी जाएगी.
![Radaur panchayat samiti election postponed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17503529_yam.jpg)
पंचायत समिति सदस्यों ने करीब एक घंटे तक पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव को आगामी तारीख पर भी स्थगित किया गया तो वे हाइवे जाम करेंगे.