ETV Bharat / state

रादौर से श्यामसिंह राणा का कटा टिकट, समर्थकों ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने रादौर ने वर्तमान विधायक श्यामसिंह राणा का टिकट काट दिया है. जिससे नाराज श्यामसिंह राणा ने समर्थकों ने सीएम खट्टर का पुतला फूंका.

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:31 PM IST

श्यामसिंह राणा अपने समर्थकों के साथ

यमुनानगर: रादौर के वर्तमान विधायक श्यामसिंह राणा का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. टिकट कटने के बाद श्यामसिंह राणा के समर्थकों ने रादौर में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की. जिसके बाद कुछ समर्थकों ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. बता दें कि बीजेपी ने रादौर से मंत्री कर्णदेव कंबोज को टिकट दिया है.

समर्थकों में नाराजगी
श्याम सिंह राणा के समर्थकों ने कहा कि हाईकमान का ये फैसला और प्रत्याशी कर्णदेव कंबोज उन्हें कबूल नहीं है. श्यामसिंह राणा से जुड़ा हर कार्यकर्ता कर्णदेव कांबोज का विरोध करेगा. जिसके बाद वहां प्रत्याशी कर्णदेव कांबोज के विरोध में भी नारे लगे.

हालांकि इससे पहले बैठक में श्यामसिंह राणा ने सभी समर्थकों को पार्टी के फैसले के साथ चलने के निर्देश दिया. लेकिन समर्थकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. समर्थकों ने श्यामसिंह राणा को कांग्रेस पार्टी या किसी अन्य पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी चुनावी मैदान में उतरने की मांग की.

श्यामसिंह राणा के समर्थकों ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जयहिंद ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- लेनदेन कर पार्टी ने बांटे टिकट

पार्टी का फैसला उनके लिए सर्वमान्य- राणा

वहीं इस बारे श्याम सिंह राणा का कहना था कि चुनाव केवल पार्टी के सिंबल पर लड़ा जाता है, जिसके चलते वे कल मुख्यमंत्री से भी चंडीगढ़ में मिले थे, उन्हें भी हमारी चिंता है. समर्थकों के गुस्सा होने पर उन्होंने कहा की हम पार्टी के साथ है और पार्टी का फैसला उनके लिए सर्वमान्य है.

मंत्री कर्णदेव कांबोज को रादौर से टिकट

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रादौर विधानसभा से बड़ा उलटफेर करते हुए. रादौर से विधायक श्यामसिंह राणा की टिकट काट दिया है. जिसके बाद इन्द्री से विधायक और सरकार में मंत्री कर्णदेव कांबोज को यहां से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कर्णदेव कांबोज रादौर हलके के गांव मंधार के रहने वाले हैं.

यमुनानगर: रादौर के वर्तमान विधायक श्यामसिंह राणा का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. टिकट कटने के बाद श्यामसिंह राणा के समर्थकों ने रादौर में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की. जिसके बाद कुछ समर्थकों ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. बता दें कि बीजेपी ने रादौर से मंत्री कर्णदेव कंबोज को टिकट दिया है.

समर्थकों में नाराजगी
श्याम सिंह राणा के समर्थकों ने कहा कि हाईकमान का ये फैसला और प्रत्याशी कर्णदेव कंबोज उन्हें कबूल नहीं है. श्यामसिंह राणा से जुड़ा हर कार्यकर्ता कर्णदेव कांबोज का विरोध करेगा. जिसके बाद वहां प्रत्याशी कर्णदेव कांबोज के विरोध में भी नारे लगे.

हालांकि इससे पहले बैठक में श्यामसिंह राणा ने सभी समर्थकों को पार्टी के फैसले के साथ चलने के निर्देश दिया. लेकिन समर्थकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. समर्थकों ने श्यामसिंह राणा को कांग्रेस पार्टी या किसी अन्य पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी चुनावी मैदान में उतरने की मांग की.

श्यामसिंह राणा के समर्थकों ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जयहिंद ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- लेनदेन कर पार्टी ने बांटे टिकट

पार्टी का फैसला उनके लिए सर्वमान्य- राणा

वहीं इस बारे श्याम सिंह राणा का कहना था कि चुनाव केवल पार्टी के सिंबल पर लड़ा जाता है, जिसके चलते वे कल मुख्यमंत्री से भी चंडीगढ़ में मिले थे, उन्हें भी हमारी चिंता है. समर्थकों के गुस्सा होने पर उन्होंने कहा की हम पार्टी के साथ है और पार्टी का फैसला उनके लिए सर्वमान्य है.

मंत्री कर्णदेव कांबोज को रादौर से टिकट

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रादौर विधानसभा से बड़ा उलटफेर करते हुए. रादौर से विधायक श्यामसिंह राणा की टिकट काट दिया है. जिसके बाद इन्द्री से विधायक और सरकार में मंत्री कर्णदेव कांबोज को यहां से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कर्णदेव कांबोज रादौर हलके के गांव मंधार के रहने वाले हैं.

Intro:भाजपा से रादौर विधायक रहे श्यामसिंह राणा का टिकट कटने के बाद उनके समर्थको में काफी रोष देखा जा रहा है। जिसको लेकर आज समर्थको ने रादौर में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। जिसके बाद कुछ समर्थको ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। हालांकि इससे पहले बैठक में श्यामसिंह राणा ने सभी समर्थको को पार्टी के फैसले के साथ चलने के निर्देश दिएं लेकिन समर्थको का गुस्सा शांत नहीं हुआ। समर्थको ने श्यामसिंह राणा को कांग्रेस पार्टी या किसी अन्य पार्टी के अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी चुनावी मैदान में उतरने की मांग की।
Body: श्याम सिंह राणा के समर्थको ने कहा कि हाईकमान का यह फैसला और प्रत्याशी कर्णदेव कांबोज उन्हें कबूल नहीं है। श्यामसिंह राणा से जुड़ा हर कार्यकर्ता कर्णदेव कांबोज का विरोध करेगा। जिसके बाद वहां प्रत्याशी कर्णदेव कांबोज के विरोध में भी नारे लगे। वही इस बारे श्याम सिंह राणा का कहना था की चुनाव केवल पार्टी के सिंबल पर लड़ा जाता है, जिसके चलते वे कल मुख्यमंत्री से भी चंडीगढ़ में मिले थे, उन्हें भी हमारी चिंता है। समर्थको के गुस्सा होने पर उन्होंने कहा की हम पार्टी के साथ है, और पार्टी का फैसला उनके लिए सर्वमान्य है।
Conclusion:आपको बतादें कि गत दिवस भारतीय जनता पार्टी ने रादौर विधानसभा से बड़ा उल्टफेर करते हुए रादौर विधायक श्यामसिंह राणा की टिकट काट दी है। जिसके बाद इन्द्री से विधायक व सरकार में मंत्री कर्णदेव कांबोज को यहां से चुनावी मैदान में उतारा गया है। कर्णदेव कांबोज रादौर हलके के गांव मंधार के रहने वाले है। चुनावी दौर में टिकट घोषण के बाद भाजपा में बगावत के सुर सुनाई देने लगे है। जिसके बाद यह भी कयास लगाएं जा रहे कि कहीं बगावत के यह सुर भाजपा को भारी भी पड़ सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.