यमुनानगर: नगरपालिका कर्मचारी संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुका है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर नगर निगम यमुनानगर में कर्मचारी संघ से जुड़े लोग इकट्ठा हुए और गेट मीटिंग की.
इस दौरान कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
17 फरवरी को सौंपा था ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 17 फरवरी को उन्होंने जिला प्रशासन को अपना मांग पत्र सौंपा था, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया और अगर आगे भी प्रशासन की ऐसी ही बेरुखी रही तो वो एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़िए: पानीपत में मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन
इससे पहले भी नगरपालिका कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर उल्टा झाड़ू प्रदर्शन, भूख हड़ताल, गेट मीटिंग के अलावा कई तरह से प्रदर्शन कर चुका है, लेकिन उनकी मांगे ज्यों की त्यों हैं.