यमुनानगर: बढ़ती बेरोजगारी आज के समय में हर किसी के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है. रोजाना किसी ना किसी शहर से किसी व्यापारी या फिर कोई बेरोजगार व्यक्ति के आत्महत्या करने की खबरें सामने आती रहती है. वहीं कुछ व्यापार संगठन भी सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दें रहे है.
दुकानों का किराया बढ़ाने पर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
मंगलवार को यमुनानगर के जिला सचिवालय पर भी मीराबाई बाजार युवा संगठन और हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया कि व्यापारी वर्ग लगातार घाटे में जा रहा है, और ऐसे बुरे समय में सरकार को व्यापारियों का साथ देना चाहिए. व्यापारियों का कहना है कि मीराबाई बाजार की दुकानें नगर निगम के तहत आती हैं और इनका किराया बढ़ाया गया जिसके बाद इनका किराया देना व्यापारियों को मुश्किल हो रहा है.
व्यापारियों ने सीएम खट्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद लगातार हो रहे घाटे से व्यापारी उभर नहीं पा रहे हैं. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि सरकार दुकानों का किराया कम करें और जीएसटी पर भी छूट दें, ताकि हम लोग अपने व्यापार को सही ढंग से चला सकें. व्यारियों का कहना है कि उन्हें नौकरी करने वालों को तनख्वाह देना भी काफी मुश्किल हो रहा है. उनका कहना है कि हम सरकार के साथ रहकर काम करते आएं हैं तो सरकार का भी फर्ज बनता है कि बुरे समय में वो व्यापारी वर्ग का साथ दें.
ये भी पढ़िए: बुजुर्ग और कोरोना मरीज बैलेट पेपर से करेंगे मतदान, संवेदनशील बूथों की मैपिंग शुरू