यमुनानगरः कोरोना वायरस को हराने के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रकृति के लिए वरदान सबाति हो रहा है. लॉकडाउन के चलते दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की हवाएं भी अब साफ हो रही है. हरियाणा के यमुनानगर में भी आबोहवा साफ हो चुकी है. शहर में अचानक गिरे इस प्रदूषण दर से लोगों के भी चेहरों पर खुशी आ गई है. वहीं यमुनानगर के डॉक्टर्स ने भी शहर में अचानक कम हुए इस प्रदूषण को लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा बताया है.
कोरोना वायरस की महामारी के बीच एक राहत की खबर लगातार सामने आ रही है. जो है प्रदूषण की कमी. यमुनानगर में लॉकडाउन से वातावरण में काफी परिवर्तन हुआ है. पूरा शहर स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे रहा है. यमुनानगर में घरों में बैठे लोग भी इस वातावरण को देख बेहद खुश है. सब यही चाहते हैं कि इस महामारी का तो खात्मा हो ही साथ ही भविष्य में भी ऐसा वातावरण बना रहे.
चारों तरफ खुशनुमा वातारवरण
यमुनानगर के रहने वाले प्रदीप ने कहा कि वातावरण देख लग रहा है मानों एक नए युग की शुरुआत हुई हो. चारों और लहराते पेड़, झूमती फसल और नीला आसमान एक अदभुत नजारा है. पहले जहां शहर के शोर में चिड़ियों की आवाज गुम सी हो गई थी वहीं अब ये आवाज एक बार फिर से सुनाई देने लगी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते इस समय ना ही कोई वाहन चल रहा है, ना कोई फैक्ट्री, ना ही कोई चिमनी और ना ही कोई भट्टे ऐसे में वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन बना प्रकृति के लिए वरदान, सबसे प्रदूषित शहरों की हवा भी हुई साफ
स्वास्थ्य के लिए अच्छा वातावरण
वहीं यमुनानगर के सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने पॉल्युशन न होने और इस स्वच्छ वातावरण पर बताया कि पिछले कुछ दिन से जो लॉकडाउन हुआ है. उस कारण न तो कोई वाहन चल रहे है न ही कोई औधोगिक इकाइयां जिस कारण से पॉल्युशन लगभग न के जैसा है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भी हम वाहनों का प्रयोग कम करेंऔर अन्य व्यस्थाओ में थोड़ा बदलाव करें तो ऐसे आगे भी ऐसा हो सकता है.
डॉक्टर्स की अपील
कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टर ने कहा कि देश और दुनिया में फैले कोरोना वायरस से लगातार मौतें हो रही है. वहीं इससे संक्रमितों की आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए एक ही मंत्र है वो है सोशल डिस्टेंसिंग ऐसे में जरूरी है कि देश की सेवा में जुटे कुछ लोगों को छोड़कार बाकी सभी को घरों पर रहना चाहिए और लॉकडाउन का पालन करना चाहिए.