यमुनानगर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. बस स्टैंड, होटल-धर्मशाला, रेलवे स्टेशन और स्लम एरिया सहित कई जगहों की चेकिंग की गई. इस टीम में जहां शहर भर में आईबी अधिकारी, थाना शहर यमुनानगर पुलिस, सीआईए स्टाफ और महिला पुलिस की टीम शामिल रही.
ये भी पढ़ें- नूंह में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने पांच दिन बाद दर्ज की FIR
रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया
यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. यहां पर संदिग्ध दिख रहे यात्रियों की चेकिंग की गई. वहीं स्लम एरिया में चेकिंग के दौरान सभी के आधार कार्ड देखे गए. वहीं एक होटल में चेकिंग के बाद पुलिस को एक व्यापारी से 12 किलो के करीब चांदी के आभूषण मिले.
चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसएचओ इंस्पेक्टर प्रमोद वालिया ने बताया कि ज्वाइंट चेकिंग में आईबी, जीआरपीएफ, लोकल पुलिस, सीआईडी और क्राइम ब्रांच की टीमों ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया है. 15 अगस्त को लेकर जो संदिग्ध इलाके हैं, वहां पर हमने चेकिंग की गई.