ETV Bharat / state

यमुनानगर: नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज नहीं कर रही पुलिस - Yamunanagar minor molestation police negligence

यमुनानगर में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. दरअसल एक नाबालिग पिछले एक महीने से मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवा रही है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.

police is not registering case of molestation and assault of minor in yamunanagar
police is not registering case of molestation and assault of minor in yamunanagar
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 8:32 PM IST

यमुनानगर: सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. यमुनानगर की पंचतीर्थी पुलिस चौकी में करीब 1 महीने पहले नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था. जिसके बाद वो महिला थाने जा पहुंची लेकिन महिला थाने में मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार दूसरी बार जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची और महिला पुलिस थाने पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए और फैसले का दबाव देने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि यमुनानगर के महिला पुलिस थाने पर एक नाबालिग गंभीर आरोप लगा रही है. दरअसल करीब 1 महीने पहले पंचतीर्थी चौकी के अंतर्गत पड़ते एक गांव में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था जिसमें पीड़िता ने एक पूरे परिवार को दोषी ठहराया था. इसके बाद पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा और यह मामला यमुनानगर महिला थाने जा पहुंचा लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद एक बार फिर पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा है. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि वहां महिला थाने के एसएचओ भी मौजूद थी. उन्होंने खुद कहा कि इनका मामला मेरे पास है.

वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब से है मामला महिला पुलिस थाने में पहुंचा है इस मामले में कोई कार्रवाई तो हुई ही नहीं और साथ ही उन पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता ने कहा कि वो पैसे वाले लोग हैं और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हम पर फैसले का दबाव डाल रही है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: लापता बेटी की तलाश के लिए लाचार मां ने लगाई सीबीआई से गुहार

यहां पीड़ित परिवार सीधा-सीधा महिला पुलिस थाने के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि उनके मामले में उचित कार्रवाई होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक के आश्वासन से संतुष्ट हैं लेकिन वह महिला पुलिस थाने पर आरोप जरूर लगा रहे हैं.

यमुनानगर: सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. यमुनानगर की पंचतीर्थी पुलिस चौकी में करीब 1 महीने पहले नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था. जिसके बाद वो महिला थाने जा पहुंची लेकिन महिला थाने में मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार दूसरी बार जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची और महिला पुलिस थाने पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए और फैसले का दबाव देने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि यमुनानगर के महिला पुलिस थाने पर एक नाबालिग गंभीर आरोप लगा रही है. दरअसल करीब 1 महीने पहले पंचतीर्थी चौकी के अंतर्गत पड़ते एक गांव में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया था जिसमें पीड़िता ने एक पूरे परिवार को दोषी ठहराया था. इसके बाद पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा और यह मामला यमुनानगर महिला थाने जा पहुंचा लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद एक बार फिर पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा है. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि वहां महिला थाने के एसएचओ भी मौजूद थी. उन्होंने खुद कहा कि इनका मामला मेरे पास है.

वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब से है मामला महिला पुलिस थाने में पहुंचा है इस मामले में कोई कार्रवाई तो हुई ही नहीं और साथ ही उन पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता ने कहा कि वो पैसे वाले लोग हैं और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हम पर फैसले का दबाव डाल रही है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: लापता बेटी की तलाश के लिए लाचार मां ने लगाई सीबीआई से गुहार

यहां पीड़ित परिवार सीधा-सीधा महिला पुलिस थाने के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि उनके मामले में उचित कार्रवाई होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक के आश्वासन से संतुष्ट हैं लेकिन वह महिला पुलिस थाने पर आरोप जरूर लगा रहे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2020, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.