यमुनानगर: रादौर जिले में एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया ने सरकारी स्कूल में चलाया पौधारोपण अभियान चलाया गया. इसे जिले केविधायक ने पौधरोपण कर की अभियान की शुरुआत की.जिले में लगातार प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर मेें एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई.
इस अभियान का शुभारंभ रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी ने फ्रंट के सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर किया. इस अवसर पर विधायक डॉ. बीएल सैनी ने कहा कि हमे पौधे लगाने के बाद हमे उसके देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ताकि वो पौधा पेड़ बनकर वातावरण को शुद्ध बना सके.
इस अवसर पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रभारी सचिन शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में हम सभी का सहयोग जरूरी है. इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए. इस अवसर पर पर महासचिव एन के शर्मा, मोहीत बालियान, दीपक जठलाना सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कैथल जिले में बनने वाला मेडिकल कॉलेज गुहला चीका में बने- जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह