यमुनानगर: जिले के पतासगढ़ के रहने वाले कर्मवीर नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर परिवार समेत यमुनानगर जिला सचिवालय पर अनाज मंडी गेट के सामने आगामी 4 जून को आत्मदाह करने की बात कही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित शख्स कर्मवीर ने सोशल मीडिया पर करीब 6 महीने पहले का एक वीडियो वायरल किया है जिसमें उसने अपनी पत्नी सहित सचिवालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. उसके बाद उसने खुद का एक वीडियो बनाया जिसमें वो पुलिस पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उसके मामले में कार्रवाई ना होने के चलते वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और दोषी सरेआम घूम रहे हैं जिसके चलते वो आहत होकर 4 जून यानी कल अपने परिवार समेत जिला सचिवालय के सामने आत्मदाह करेगा.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: जिला सचिवालय के बाहर धरना दे रहे दंपत्ती ने की आत्महत्या की कोशिश
उसने वीडियो में बताया है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने उनके मामले को सदर थाना पुलिस को सौंपा था लेकिन वहां कार्रवाई ना होने के चलते सीआईए की टीम को भी इसका जिम्मा दिया गया. लेकिन 6 महीने हो जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अब वो इस कदर निराश हो चुका है कि जिंदगी नहीं जीना चाहता और अपने परिवार समेत आत्मदाह करेगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी.
ये है पूरा मामला
बता दें कि कर्मवीर ने टाटा-407 गाड़ी के मामले को लेकर पांच लोगों के खिलाफ सदर थाना यमुनानगर में एक शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने गाड़ी को किसी अन्य व्यक्ति के पास बेच दिया है और उस व्यक्ति ने वादा किया था वो गाड़ी की आगे की सारी किस्त खुद ही भरेगा. लेकिन उस व्यक्ति ने गाड़ी की किस्त नहीं भरी जिसके कारण पुलिस ने गाड़ी बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: प्यार में आई दरार तो गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर लगा ली लाइव फांसी
इस मामले में कुल 5 लोग शामिल हैं. जब पुलिसकर्मी जांच के लिए पताशगढ़ पहुंचे तो उन्होंने वहां पर गाड़ी बेचने वाले व्यक्ति की पत्नी से गाड़ी के कागज मांगे तो महिला ने उन पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए. जहां से सारा विवाद उत्पन्न हो गया और इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद एसपी ने खुद संज्ञान लेते हुए इनका मामला सदर पुलिस थाना को सौंपा था.