ETV Bharat / state

यमुनानगर: प्रशासन की बेरुखी के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

20 दिनों से पीने का पानी ना आने से लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मामला यमुनानगर के हमीदा कॉलोनी का है. लोगों का कहना है कि वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

People protested against demand for clean water in yamunanagar
People protested against demand for clean water in yamunanagar
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:18 PM IST

यमुनानगर: जिले के हमीदा में पिछले 20 दिनों से पानी को तरस रहे लोगों ने बुधवार को पुलिस चौकी के पास आकर रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और वहीं पर दरी बिछाकर बैठ गए. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की और उन पर सुनवाई ना करने के आरोप लगाए.

मंगलवार को यमुनानगर के कई वार्डों के लोगों ने जिला सचिवालय पर इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और नगर निगम मेयर के बारे में शिकायत दी. बुधवार को हमीदा कॉलोनी निवासी पुलिस चौकी के पास इकट्ठा हुए और रोड जाम कर दिया.

प्रशासन की बेरुखी के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

हमीदा कॉलोनी की महिलाओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पार्षद पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए. इन महिलाओं का कहना था कि वे पिछले 20 दिनों से पानी को तरस रहे हैं. पानी का ट्यूबवेल 20 दिनों से खराब पड़ा है. जिसको ठीक नहीं किया जा रहा, जिसके चलते उन तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है. दूसरी तरफ हमीदा वासी पानी को तरस रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने यहां की पार्षद निर्मला चौहान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों पर मुकदमा दर्ज

इन लोगों ने सुबह 11 बजे रोड जाम कर दिया और इन लोगों का कहना था कि जब तक पार्षद यहां नहीं पहुंचते वे इसी तरह रोड जाम रखेंगे हालांकि इस दौरान पुलिस ने भी इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन इन लोगों ने कहा कि वे पिछले 20 दिनों से पानी को तरस रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि वे गंदा पानी पीने को मजबूर है.

यमुनानगर: जिले के हमीदा में पिछले 20 दिनों से पानी को तरस रहे लोगों ने बुधवार को पुलिस चौकी के पास आकर रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और वहीं पर दरी बिछाकर बैठ गए. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पार्षद के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की और उन पर सुनवाई ना करने के आरोप लगाए.

मंगलवार को यमुनानगर के कई वार्डों के लोगों ने जिला सचिवालय पर इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और नगर निगम मेयर के बारे में शिकायत दी. बुधवार को हमीदा कॉलोनी निवासी पुलिस चौकी के पास इकट्ठा हुए और रोड जाम कर दिया.

प्रशासन की बेरुखी के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

हमीदा कॉलोनी की महिलाओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पार्षद पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए. इन महिलाओं का कहना था कि वे पिछले 20 दिनों से पानी को तरस रहे हैं. पानी का ट्यूबवेल 20 दिनों से खराब पड़ा है. जिसको ठीक नहीं किया जा रहा, जिसके चलते उन तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है. दूसरी तरफ हमीदा वासी पानी को तरस रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने यहां की पार्षद निर्मला चौहान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों पर मुकदमा दर्ज

इन लोगों ने सुबह 11 बजे रोड जाम कर दिया और इन लोगों का कहना था कि जब तक पार्षद यहां नहीं पहुंचते वे इसी तरह रोड जाम रखेंगे हालांकि इस दौरान पुलिस ने भी इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन इन लोगों ने कहा कि वे पिछले 20 दिनों से पानी को तरस रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि वे गंदा पानी पीने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.