यमुनानगर: मॉडल टाउन के रिहायशी इलाके में स्थानीय लोगों ने शराब का ठेका खुलने का अनोखे तरीके से विरोध (People protest wine shop) किया. कॉलोनी वासियों ने गायत्री मंत्र का जाप कर ठेका खुलने का विरोध जताया. लोगों ने शराब के ठेके के बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने शराब के ठेके को बंद करवा दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि नियम के अनुसार यहां ठेका नहीं खुल सकता.
स्थानीय लोगों के मुताबिक नियमों को ताक पर रखकर यहां (Model Town Yamunanagar) शराब का ठेका खोल दिया गया. इस ठेके के आसपास आसपास मंदिर, दो स्कूल और कॉलेज हैं. ऐसे में बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. इसलिए लोगों ने इस शराब के ठेके का विरोध किया. लोगों ने इसकी शिकायत यमुनानगर डीसी, एसपी और एक्ससाइज विभाग को दी है. इस शिकायत पर यमुनानगर के डीसी ने अधिकारियों को साइट विजिट करने के आदेश दिए हैं. स्थनीय लोगों के मुताबिक वो इस मामले को यमुनानगर के विधायक के माध्यम से भी सीएम के संज्ञान में लाएंगे.