ETV Bharat / state

'विकास बड़े शौक से वोटों की उम्मीद अगले चौक से, BJP के लोग वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें'

हरियाणा में जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है. जगह-जगह जनता प्रत्याशियों का विरोध करती नजर आ रही है. आज यमुनानगर मे बीजेपी के विरोध में होर्डिंग लगा कर सरकार के प्रति रोष जाहिर किया.

होर्डिंग लगा कर सरकार का विरोध करते लोग
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 9:51 PM IST

यमुनानगर: चुनावी रण में सभी उम्मीदवारों ने कमर कस ली है. जनता भी अपने मनपसंद नेता को चुनने की तैयारी में है. लेकिन जगाधरी की ग्रीन विहार कॉलोनी के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवारों के बहिष्कार का फैसला किया है.

क्षेत्र में विकास नहीं होने नाराज लोगों ने यहां बोर्ड लगा रखा है कि बीजेपी के लोग वोट मांगकर उन्हें शर्मिंदा ना करें. लोगों का कहना है कि नेताओं को केवल चुनाव के वक्त ही हमारी याद आती है. पांच साल के कार्यकाल के दौरान सांसद रत्न लाल कटारिया ने कभी इस इलाके सुध नहीं ली.

होर्डिंग लगा कर सरकार का विरोध करते लोग

लोगों के मुताबिक विकास कार्यों की मांग को लेकर वो कई बार विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से मिले. लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला. यहां की गलियां टूटी पड़ी हैं, खंबे टूटे पड़े हैं, कोई मंत्री कभी यहां पर नहीं आया.

यमुनानगर: चुनावी रण में सभी उम्मीदवारों ने कमर कस ली है. जनता भी अपने मनपसंद नेता को चुनने की तैयारी में है. लेकिन जगाधरी की ग्रीन विहार कॉलोनी के लोगों ने बीजेपी उम्मीदवारों के बहिष्कार का फैसला किया है.

क्षेत्र में विकास नहीं होने नाराज लोगों ने यहां बोर्ड लगा रखा है कि बीजेपी के लोग वोट मांगकर उन्हें शर्मिंदा ना करें. लोगों का कहना है कि नेताओं को केवल चुनाव के वक्त ही हमारी याद आती है. पांच साल के कार्यकाल के दौरान सांसद रत्न लाल कटारिया ने कभी इस इलाके सुध नहीं ली.

होर्डिंग लगा कर सरकार का विरोध करते लोग

लोगों के मुताबिक विकास कार्यों की मांग को लेकर वो कई बार विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से मिले. लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला. यहां की गलियां टूटी पड़ी हैं, खंबे टूटे पड़े हैं, कोई मंत्री कभी यहां पर नहीं आया.

SLUG.             BOYCOTT BJP
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED BY.        WETRANSFER

Download link 
https://we.tl/t-bfA3n167sw
4 files 
BYCOTT BJP 03.wmv 
BYCOTT BJP 04.wmv 
BYCOTT BJP 01.wmv 
BYCOTT BJP 02.wmv 



एंकर.... लोकसभा चुनाव के चुनावी रण में सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार है।जनता भी अपने मनपसंद नेता को चुनने की तैयारी में है।लेकिन जगाधरी की ग्रीन विहार कालोनी वासियो ने यहाँ विकास न होने के चलते ये बोर्ड लगा रखा है कि बीजेपी के लोग वोट मांग कर शर्मिंदा न करे।वही यहाँ के लोगो का कहना है की नेताओ को केवल चुनावो के वक्त ही याद आती है ।सांसद रत्न लाल कटारिया के लोकसभा क्षेत्र में ये इलाका आता है लेकिन इन लोगो के अनुसार इनकी सुध लेने वाला कोई नही इसलिए ये बोर्ड लगाया गया है।


वीओ चुनावो के मध्यनजर अब जनता भी तैयार है ।जगाधरी के ग्रीन विहार के लोगो ने विकास कार्य न होने के कारण बीजेपी के बॉयकॉट का बोर्ड यहां लगाया हुआ है कि बीजेपी वाले वोट मांग कर शर्मिंदा न करे।


वीओ कालोनी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि यहाँ कोई विकास नाम की चीज़ नही है।कई बार हरियाणा विधानसभा स्पीकर को भी मिले  स्पीकर के आदेशों के बाद भी अफसरों ने काम नही किया । गलियां टूटी पड़ी है , खंबे टूटे पड़े है  न कोई मंत्री कभी यहां पर आया , कटारिया जी भी कभी नही आये , ओर दावे कर रहे है कि 5 लाख वोटो से जीत हासिल करेंगे , कटारिया जी 200 वोट से भी नही जीतेंगे , कटारिया जी जब से सांसद बने एक बार भी पूरे हल्के में एक बार भी नही आये , अब इलेक्शन में हाथ जोड़ कर माफी मांग रहा है , हम बीजेपी को वोट नही देंगे



वीओ  वही  कॉलोनी वासियों का भी यही कहना है की बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कोई विकास नही करवाया, ओर ना ही कभी हल्के में नज़र आये है अब कॉलोनी में इतनी समस्या है , ओर यह बोर्ड भी इसी लिए लगाया है ताकि बीजेपी सरकार को पता चल सके , यहां न तो कोई लाइट है ना खंबे है , बरसात में बहुत बुरा हाल होता है यहां पर , 4 फुट तक पानी के बीच में से निकलना पड़ता है । 5 साल से तो घर ही बैठे है  , हम उसी को वोट देंगे जो हमारे कॉलोनी में विकास करवाएगा , अन्यथा हम किसी को भी वोट नही देंगे ।

बाइट    कॉलोनीवासी 03 ,04 , 05

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.