ETV Bharat / state

यमुनानगर में शराब का ठेका खोलने के विरोध में लोगों ने की सड़क जाम

author img

By

Published : May 7, 2020, 12:15 AM IST

यमुनानगर की रामपुरा कॉलोनी में मंदिर के पास ठेका खुलने का लोगों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम तो खुलवा दिया, लेकिन लोग इस ठेके के विरोध में लिखित में प्रशासन को शिकायत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

liquor shop in yamunanagar
liquor shop in yamunanagar

यमुनानगर: रामपुरा कॉलोनी में बने रामपुरा हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर जब शराब का ठेका खुला तो मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ बजरंग दल के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान शराब के ठेकेदारों से भी लोगों की बहस हुई. लोगों ने सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा दिया. जाम की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

मंदिर के पुजारी पंडित शारदा प्रसाद मिश्र ने बताया कि मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर ये शराब का ठेका खोला जा रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है. इसको लेकर वे लोग मेयर मदन चौहान से भी मिले थे. यहां से ये ठेका बंद हो. इसी के विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और मांग की है कि ये ठेका यहां से बंद किया जाए. ठेका यहां पर खोलना आस्था पर प्रहार है.

यमुनानगर में शराब का ठेका खोलने के विरोध में लोगों ने की सड़क जाम

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रामपुरा चौकी इंचार्ज मेहर लाल का कहना है कि जैसे ही उनको सूचना मिली. वे मौके पर आ गए. इन लोगों का कहना है कि मंदिर के सामने ठेका खोला जा रहा है और इसी के विरोध में ये सब इकट्ठे हुए हैं लेकिन अब इनको समझा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ऐसे में देखना होगा कि एक तरफ लोगों की आस्था का सवाल है और मंदिर के सामने खुले इस ठेके पर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग अब क्या रुख अपनाता है? फिलहाल स्थानीय लोग इस बात की शिकायत अब लिखित में प्रशासन को देंगे.

यमुनानगर: रामपुरा कॉलोनी में बने रामपुरा हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर जब शराब का ठेका खुला तो मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ बजरंग दल के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान शराब के ठेकेदारों से भी लोगों की बहस हुई. लोगों ने सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा दिया. जाम की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

मंदिर के पुजारी पंडित शारदा प्रसाद मिश्र ने बताया कि मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर ये शराब का ठेका खोला जा रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है. इसको लेकर वे लोग मेयर मदन चौहान से भी मिले थे. यहां से ये ठेका बंद हो. इसी के विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और मांग की है कि ये ठेका यहां से बंद किया जाए. ठेका यहां पर खोलना आस्था पर प्रहार है.

यमुनानगर में शराब का ठेका खोलने के विरोध में लोगों ने की सड़क जाम

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रामपुरा चौकी इंचार्ज मेहर लाल का कहना है कि जैसे ही उनको सूचना मिली. वे मौके पर आ गए. इन लोगों का कहना है कि मंदिर के सामने ठेका खोला जा रहा है और इसी के विरोध में ये सब इकट्ठे हुए हैं लेकिन अब इनको समझा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ऐसे में देखना होगा कि एक तरफ लोगों की आस्था का सवाल है और मंदिर के सामने खुले इस ठेके पर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग अब क्या रुख अपनाता है? फिलहाल स्थानीय लोग इस बात की शिकायत अब लिखित में प्रशासन को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.