यमुनानगर: दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. हर रोज देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोरोना से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस को देखते हुए रादौर के सरकारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी कड़े कदम उठाए जा रहे है. जिसके चलते सरकारी अस्पताल में कई जगह पर हैंड सैनिटाइजर रखे गए हैं. इसके अलावा मरीजों के हाथ साफ रखने के लिए एंट्री गेट पर हैंड वॉश करने के लिए नल लगाए गए हैं. हैंड वॉश करने के बाद ही मरीजों को अस्पताल के अंदर आने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की
रादौर सरकारी अस्पताल की चिकित्सक पल्लवी मारिया ने बताया कि अस्पताल में कई जगह मरीजों और उनके तिमारदारों के लिए साबुन और नल लगाए गए है, ताकि वो हैंड वॉश के प्रति जागरूक बन कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकें. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से मिलते जुलते लक्षण जैसे नजला, जुकाम और खांसी से संबंधित मरीजों की जांच अलग से की जा रही है, ताकि उनमें अगर कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाए तो उनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा सके.