यमुनानगर: कोरोना काल के दौरान शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. इस दौरान महामारी के चलते बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई और स्कूलों की तरफ से बच्चों की वार्षिक फीस माफ कर दी गई और ट्यूशन फीस के अलावा सभी चार्जेस भी माफ कर दिए गए थे.
वहीं सरकार ने उन अभिभावकों की फीस को भी माफ कर दिया था तो फीस नहीं दे पा रहे थे और आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद लगातार स्कूलों में अभिभावकों का हंगामा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढे़ं- रोहतक में बढ़ी हुई मर्सी फीस के खिलाफ छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, सब्जी बेचकर जताया विरोध
हाल ही में यमुनानगर के ही एक निजी स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया था, तो वहीं गुरुवार को फिर एक निजी स्कूल में अभिभावकों ने बच्चों की फीस को लेकर हंगामा कर दिया. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है और उन्हें पढ़ाई के ग्रुप से लेफ्ट करने की बात कह रहा है.
हालांकि, इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभिभावकों को गलतफहमी हो गई है. स्कूल ने अभिभावकों को किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं दिया है. अभिभावकों को सिर्फ स्कूल फीस जमा करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढे़ं- वार्षिक फीस मांगने पर अभिभावकों ने निजी स्कूल के सामने किया प्रदर्शन