ETV Bharat / state

रादौर अस्पताल के बाहर आउटसोर्सिंग और NHM कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रादौर सरकारी अस्पताल के बाहर आउटसोर्सिंग और एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार एक के बाद एक स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ फरमान जारी कर रही है.

nhm employee protest radaur
आउटसोर्सिंग और NHM कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 3:56 PM IST

यमुनानगर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ऑउटसोर्सिंग और एनएचएम कर्मचारियों ने मंगलवार को रादौर के सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर करने के लिए अपनी बाजूओं पर काली पट्टी बांधी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन का नेतृत्व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार ने किया. वही मांगें नहीं माने जाने पर संघ की ओर से संघर्ष करने की भी चेतावनी दी गई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि एक तरफ तो पूरे देश के स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना महामारी से एक योद्धा की तरह जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार तुगलकी फरमान जारी करने से बाज नहीं आ रही है.

आउटसोर्सिंग और NHM कर्मचारियों का प्रदर्शन

गुलशन कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार आउटसोर्स पर लगे सुरक्षा कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया फिर से चलाना चाहती है, जबकि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ये पहले ही सरकार को चेता चुका है कि किसी भी कर्मचारी की रोजी रोटी नहीं छीनी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार अगर होम गार्ड को इनकी जगह लगाना चाहती है, तो इन्हें कही और नौकरी दी जाए.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: छत पर चढ़कर युवक ने 4 घंटे में की 24 राउंड हवाई फायरिंग

वहीं संघ के सदस्यों ने चेतवानी देते हुए कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को दरकिनार कर इन कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है तो संघ आगामी रणनीति तय कर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने पर मजबूर होगा.

यमुनानगर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ऑउटसोर्सिंग और एनएचएम कर्मचारियों ने मंगलवार को रादौर के सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर करने के लिए अपनी बाजूओं पर काली पट्टी बांधी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन का नेतृत्व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार ने किया. वही मांगें नहीं माने जाने पर संघ की ओर से संघर्ष करने की भी चेतावनी दी गई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि एक तरफ तो पूरे देश के स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना महामारी से एक योद्धा की तरह जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार तुगलकी फरमान जारी करने से बाज नहीं आ रही है.

आउटसोर्सिंग और NHM कर्मचारियों का प्रदर्शन

गुलशन कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार आउटसोर्स पर लगे सुरक्षा कर्मियों को हटाने की प्रक्रिया फिर से चलाना चाहती है, जबकि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ये पहले ही सरकार को चेता चुका है कि किसी भी कर्मचारी की रोजी रोटी नहीं छीनी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार अगर होम गार्ड को इनकी जगह लगाना चाहती है, तो इन्हें कही और नौकरी दी जाए.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: छत पर चढ़कर युवक ने 4 घंटे में की 24 राउंड हवाई फायरिंग

वहीं संघ के सदस्यों ने चेतवानी देते हुए कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को दरकिनार कर इन कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है तो संघ आगामी रणनीति तय कर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने पर मजबूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.