ETV Bharat / state

यमुनानगर में निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का 14 दिन से प्रदर्शन जारी - यमुनानगर आउटसोर्स कर्मचारी प्रदर्शन

यमुनानगर में निकाले गए 80 आउटसोर्स कर्मचारियों का 14 दिन से प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के बैनर तले निकाले गए इन कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया.

outsourced health workers protest yamunanagar
outsourced health workers protest yamunanagar
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:54 PM IST

यमुनानगर: स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के बैनर तले निकाले गए 80 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी बहाली के लिए 14वें दिन सीएमओ के ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया.

यमुनानगर में पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए 80 आउटसोर्स कर्मचारी सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के बैनर तले उनका यह प्रदर्शन चल रहा है. वे अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं.

यमुनानगर में निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का 14 दिन से प्रदर्शन जारी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते नए ठेकेदार ने 8-10 सालों से काम कर रहे पुराने कर्मचारियों को निकालकर नए कर्मचारियों को रख लिया है जिन्हें अनुभव भी नहीं है. जबकि पुराने कर्मचारी पिछले 1 साल से महामारी के दौरान लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे.

ये भी पढ़ें- पीएम को संयुक्त किसान मोर्चा का पत्र, कहा- सरकार जबरन कानून लागू न करे, मांगें मानें

उन्होंने इस बारे में जब सीएमओ से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यदि वह फ्री में सेवा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 1 मई से उनकी हाजिरी लगानी बंद कर दी गई थी. मजबूरन उन्हें इस आपात स्थिति के दौरान धरना प्रदर्शन करना पड़ा और उनकी मांगे नहीं मानी जा रही. जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद लेटर जारी कर कह चुके हैं कि पुराने कर्मचारियों को नहीं निकाला जाएगा.

हालांकि जब इस बारे में सीएमओ विजय दहिया से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं होता. ठेकेदार स्वयं ही इन कर्मचारियों का चयन करता है और प्रदर्शनकारी मिलीभगत के जो आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं.

ये भी पढ़ें- लापता हुई BJP सांसद सुनीता दुग्गल? बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने एसपी को दी शिकायत

यमुनानगर: स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के बैनर तले निकाले गए 80 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी बहाली के लिए 14वें दिन सीएमओ के ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया.

यमुनानगर में पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए 80 आउटसोर्स कर्मचारी सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के बैनर तले उनका यह प्रदर्शन चल रहा है. वे अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं.

यमुनानगर में निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का 14 दिन से प्रदर्शन जारी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते नए ठेकेदार ने 8-10 सालों से काम कर रहे पुराने कर्मचारियों को निकालकर नए कर्मचारियों को रख लिया है जिन्हें अनुभव भी नहीं है. जबकि पुराने कर्मचारी पिछले 1 साल से महामारी के दौरान लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे.

ये भी पढ़ें- पीएम को संयुक्त किसान मोर्चा का पत्र, कहा- सरकार जबरन कानून लागू न करे, मांगें मानें

उन्होंने इस बारे में जब सीएमओ से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यदि वह फ्री में सेवा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 1 मई से उनकी हाजिरी लगानी बंद कर दी गई थी. मजबूरन उन्हें इस आपात स्थिति के दौरान धरना प्रदर्शन करना पड़ा और उनकी मांगे नहीं मानी जा रही. जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद लेटर जारी कर कह चुके हैं कि पुराने कर्मचारियों को नहीं निकाला जाएगा.

हालांकि जब इस बारे में सीएमओ विजय दहिया से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं होता. ठेकेदार स्वयं ही इन कर्मचारियों का चयन करता है और प्रदर्शनकारी मिलीभगत के जो आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं.

ये भी पढ़ें- लापता हुई BJP सांसद सुनीता दुग्गल? बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने एसपी को दी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.