यमुनानगर: प्रतापनगर इलाके के बहादुरपुर गांव के पास धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब 22 वर्षीय आयुष नामक युवक खिजराबाद में जिम कर वापस अपने घर ताजेवाला लौट रहा था. उसके साथ उसके 2 साथी भी मौजूद थे.
दरअसल, यमुनानगर से पोंटा साहिब जा रहे नेशनल हाईवे पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गांव बहादुरपुर के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ. यहां तीन युवक बाइक पर सवार होकर प्रतापनगर से ताजेवाला की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वो बहादुरपुर गांव के पास पहुंचे तो बाइक एक धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ताजेवाला निवासी आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
फिलहाल पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर ली है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. वही बात करें तो यमुनानगर जिले में पिछले सप्ताह से रोजाना सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आ रहे हैं.