ETV Bharat / state

यमुनानगर के नीतिश को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुना गया - silver medalist nitish kumar

राष्ट्रीय खेल 2019 के लिए यमुनानगर के नीतीश कुमार का 50 मीटर राइफल के लिए चयन हुआ है.

नीतीश कुमार, राइफल शूटर.
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 10:53 PM IST

यमुनानगर: रादौर के नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय गेम्स 2019 की राइफल शूटिंग में पूरे देश मे से हरियाणा के इकलौते युवक नीतीश कुमार ने 50 मीटर राइफल में10 पोजिशन में चुना गया है. अलोकेशन लिस्ट में नीतीश देश में 8वें नम्बर पर आए है.


नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुन लिया गया है. नीतीश ने बताया कि वह सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर राइफल शूटिंग मेडल जितना चाहता है. उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहा है.


नीतिश ने बताया कि स्कूल समय मे भी कोच की मदद से रिहर्सल करता है. इतना ही नहीं वह स्कूल के बाद एक निजी शूटिंग सेन्टर में भी रिहर्सल करता है. नीतीश ने कहा कि मैं एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं.


वहीं स्कूल की कोच ने बताया कि उनके स्कूल से दो युवक नेशनल लेवल पर राइफल शूटिंग गेम्स में गए थे, जिसमें एक नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर में चुना गया. उनका कहना है कि यह लड़का हमेशा शूटिंग के प्रति हमेशा फोकस रहता है.

undefined


वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने भी बताया कि इस लड़के के अंदर राइफल शूटिंग का जनून है. जिसे वह पूरा सहयोग कर रहे है.

यमुनानगर: रादौर के नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय गेम्स 2019 की राइफल शूटिंग में पूरे देश मे से हरियाणा के इकलौते युवक नीतीश कुमार ने 50 मीटर राइफल में10 पोजिशन में चुना गया है. अलोकेशन लिस्ट में नीतीश देश में 8वें नम्बर पर आए है.


नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुन लिया गया है. नीतीश ने बताया कि वह सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर राइफल शूटिंग मेडल जितना चाहता है. उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहा है.


नीतिश ने बताया कि स्कूल समय मे भी कोच की मदद से रिहर्सल करता है. इतना ही नहीं वह स्कूल के बाद एक निजी शूटिंग सेन्टर में भी रिहर्सल करता है. नीतीश ने कहा कि मैं एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हूं.


वहीं स्कूल की कोच ने बताया कि उनके स्कूल से दो युवक नेशनल लेवल पर राइफल शूटिंग गेम्स में गए थे, जिसमें एक नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर में चुना गया. उनका कहना है कि यह लड़का हमेशा शूटिंग के प्रति हमेशा फोकस रहता है.

undefined


वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने भी बताया कि इस लड़के के अंदर राइफल शूटिंग का जनून है. जिसे वह पूरा सहयोग कर रहे है.

Slag :: Shooter winner 50 meeters@DPS 
Place :: Yamunanagar
Reporter :: RAJNI SONI
FEED      WETRANSFER LINK
Download link 
https://we.tl/t-ujRWDrx24c
5 files 
SHOOTER WINER 50 MEETERS@DPS YAMUNA NAGAR 01.wmv 
SHOOTER WINER 50 MEETERS@DPS YAMUNA NAGAR 05.wmv 
SHOOTER WINER 50 MEETERS@DPS YAMUNA NAGAR 03.wmv 
SHOOTER WINER 50 MEETERS@DPS YAMUNA NAGAR 02.wmv 
SHOOTER WINER 50 MEETERS@DPS YAMUNA NAGAR 04.wmv
एंकर -- जंहा यमुनानगर से  जगाधरी के संजीव राजपूत ने एशियन गेम्स 2018 की शूटिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है तो वंही अब यमुनानगर से रादौर के नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय गेम्स 2109 की राइफल शूटिंग में पूरे देश मे से हरियाणा के इकलौते युवक नीतीश कुमार ने 50 मीटर राइफल 10 पोजिशन शूटिंग में चुना गया है जोकि अलोकेशन लिस्ट के अनुसार देश में 8वे नम्बर पर आया है ।
वीओ -- स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में कॉमनवेल्थ गेम्स में  यमुनानगर के संजीव राजपूत ने थ्री पॉजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था  , अब संजीव राजपूत के बाद यमुनानगर में नीतीश कुमार ने 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुन लिया गया और मैडल जीतकर  अपने शहर व अपने स्कूल डी पी एस पब्लिक स्कूल यमुनानगर का नाम रोशन किया है ,वंही पर नीतीश ने बताया कि वह सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नही बल्कि वर्ल्ड लेवल पर राइफल शूटिंग मैडल जितना चाहता है और उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहा है ,स्कूल समय मे वह स्कूल कोच की मदद से  रिहर्सल करता है और स्कूल के बाद वह रादौर के एक निजी शूटिंग सेन्टर में रिहर्सल करता है नीतीश ने कहा कि मैं एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता हु ।

बाईट --- नीतीश कुमार राइफल शूटर फ़ाइल न 03

वीओ -- नीतीश कुमार राइफल शूटर को कोचिंग दे रही डी पी एस स्कूल की कोच ने बताया कि हमारे स्कूल से दो युवक नेशनल लेवल पर राइफल शूटिंग गेम्स में गए थे, जिसमें एक नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर में चुने जाने पर  अपने शहर व अपने  स्कूल डी पी एस पब्लिक स्कूल यमुनानगर का नाम रोशन किया, इस युवक की खास बात यह है कि ये लड़का हमेशा शूटिंग के प्रति कॉन्सिट्रेट रहता है ,इसको किसी से कोई लेना देना नही है ,हमेशा चुप रहने वाला नीतीश सिर्फ अपने काम में मतलब रखता है और ये एक दिन अपने देश का नाम जरूर रोशन करेगा, वन्ही पर स्कूल प्रिंसिपल ने भी यही बताया कि इस लड़के के अंदर राइफल शूटिंग का जनून है इसको हम लोग भी पूरा सहयोग कर रहे है इसकी फीस और स्कूल बस सभी फ्री में है, इस बच्चे पर हमें गर्व है ।

बाईट -- नीतीश कुमार की कोच फ़ाइल न 04

बाईट -- डी पी एस स्कूल प्रिंसिपल फ़ाइल न 05


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.