यमुनानगर: यमुनानगर में रिश्ते शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक भतीजे पर अपनी चाची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी ने नशीला पदार्थ देकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है.
शहर यमुनानगर की रहने वाली महिला से भतीजे ने ही नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया. मामला खुलने पर वह चाची से शादी करने को तैयार हो गया था, लेकिन बाद में मुकर गया. फिलहाल महिला चार माह की गर्भवती भी है. आरोपी के शादी से इंकार करने पर अब पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक 45 वर्षीय विधवा महिला का रिश्ते में लगने वाला भतीजा 20 सितंबर 2020 को उसके पास आया. वह उसे कुछ बात करने के बहाने अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गया. उस पर विश्वास कर वह उसके साथ चली गई. उसने कहा कि वह कुछ समय से परेशान चल रहा है. इसलिए शराब पीना चाहता है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: 7 लोगों पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
जगाधरी में उसने अपने लिए शराब ली और महिला को कोल्डड्रिंक दे दी. आरोप है कि उसने कोल्डड्रिंक में धोखे से शराब मिला दी. नशा होने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में वह उसे बेहोशी हालत में घर के बाहर छोड़कर चला गया. परिवार के लोग उसे घर के अंदर लेकर गए.
जब परिवार के लोगों ने महिला को बताया तो उसने कपड़े उल्टे डाले हुए हैं तो महिला ने सारी बात परिवार के लोगों को बताई. अगले दिन इस बारे में मनीष से बात की तो उसने माफी मांगी और महिला से शादी का वादा किया. इस तरह से वह शादी का वादा कर महिला के साथ संबंध बनाता रहा. इस बीच महिला गर्भवती हो गई तो आरोपी टाल मटोल करने लगा.
महिला ने आरोपी के खिलाफ 11 जनवरी को थाने में शिकायत दी थी. जिसमें उसने लिखित रूप में दिया था कि वह उससे शादी करेगा. आरोप है कि कई बार उसका अबॉर्शन भी कराने की कोशिश की. थाने में समझौता होने के बावजूद आरोपी फिर से मुकर गया और किसी को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 12 वर्षीय किशोरी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार