ETV Bharat / state

पशु चिकित्सालय में तैनात कर्मचारियों से ग्रामीण परेशान, VLDA रहता है गायब, सफाईकर्मी करता है इलाज - भम्भोल गांव में पशु चिकित्सालय

यमुनानगर के भम्भोल गांव स्थित पशु चिकित्सालय (veterinary hospital in bhambhol village) में तैनात VLDA रवि शर्मा और सफाई कर्मी देवीचंद पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

bhambhol village in yamunanagar
bhambhol village in yamunanagar
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 2:35 PM IST

यमुनानगर: भम्भोल गांव स्थित पशु चिकित्सालय (veterinary hospital in bhambhol village) में तैनात VLDA रवि शर्मा और सफाई कर्मी देवीचंद पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पशु चिकित्सा और पशुधन विकास सहायक रवि शर्मा (veterinary and livestock development assistant) कभी वक्त पर नहीं मिलता. उसकी अनुपस्थिति में सफाई कर्मचारी ही पशु का इलाज करता है. इस चिकित्सालय में 2 कर्मचारी तैनात हैं.

जिनमें से एक VLDA रवि शर्मा और दूसरा सफाई कर्मी देवीचंद है. यहां पशुओं का इलाज करवाने आने वाले पशुपालकों का कहना है कि जब भी वो यहां पशुओं का इलाज करवाने पहुंचते हैं, तो उन्हें यहां कभी भी VLDA नहीं मिलता. उनके मुताबिक रवि सुबह रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगाने के बाद यहां से रफूचक्कर हो जाता है. इतना ही नहीं रवि शर्मा पर ड्यूटी टाइम पर शराब पीकर आता है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में प्लाईवुड की फैक्ट्री में चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

इस बारे में जब विभाग के अधिकारी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि VLDA रवि शर्मा के इंचार्ज भी उनकी शिकायत कर चुके हैं और इससे पहले भी ग्रामीणों ने कई बार फोन पर इसकी शिकायत दी है. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने रवि शर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि इसके खिलाफ एक्शन लिया जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: भम्भोल गांव स्थित पशु चिकित्सालय (veterinary hospital in bhambhol village) में तैनात VLDA रवि शर्मा और सफाई कर्मी देवीचंद पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पशु चिकित्सा और पशुधन विकास सहायक रवि शर्मा (veterinary and livestock development assistant) कभी वक्त पर नहीं मिलता. उसकी अनुपस्थिति में सफाई कर्मचारी ही पशु का इलाज करता है. इस चिकित्सालय में 2 कर्मचारी तैनात हैं.

जिनमें से एक VLDA रवि शर्मा और दूसरा सफाई कर्मी देवीचंद है. यहां पशुओं का इलाज करवाने आने वाले पशुपालकों का कहना है कि जब भी वो यहां पशुओं का इलाज करवाने पहुंचते हैं, तो उन्हें यहां कभी भी VLDA नहीं मिलता. उनके मुताबिक रवि सुबह रजिस्टर में अपनी हाजिरी लगाने के बाद यहां से रफूचक्कर हो जाता है. इतना ही नहीं रवि शर्मा पर ड्यूटी टाइम पर शराब पीकर आता है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में प्लाईवुड की फैक्ट्री में चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

इस बारे में जब विभाग के अधिकारी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि VLDA रवि शर्मा के इंचार्ज भी उनकी शिकायत कर चुके हैं और इससे पहले भी ग्रामीणों ने कई बार फोन पर इसकी शिकायत दी है. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने रवि शर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि इसके खिलाफ एक्शन लिया जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.