यमुनानगर: नगर पालिका कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. नगरपालिका कर्मचारी संघ का कहना है कि लंबित मांगों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ बातचीत हुई थी. विज ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बातचीत करेंगे. लेकिन आश्वासन के बाद उनकी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
कर्मचारियों का कहना है कि 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा, 4 हजार रुपये का जोखिम भत्ता और कई मांग विज के सामने रखी थी. लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. जिससे चलते कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों को नहीं माना तो वो आगामी 13, 14 और 15 तारीख को जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलने की मुहिम शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत