यमुनानगरः गुरुवार को जिला कोर्ट परिसर में एक संदिग्ध बैग में बम मिलने की सूचना से परिसर में हड़कंप मच गया. बम की सूचना से पूरे कोर्ट परिसर में डर का माहौल बना रहा. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कुछ ही देर में पूरा मामला साफ हो गया.
कोर्ट परिसर में पुलिस ने बम स्क्वायड टीम के साथ अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बम स्क्वायड टीम ने संदिग्ध बैग को कोर्ट परिसर के बाहर ले जाकर बम को डिफ्यूज कर दिया. हालांकि थोड़ी ही देर में पूरा मामला साफ हो गया. दरअसल, जिसे सब बम समझ रहे थे वो प्रशासन द्वारा की गई मॉक ड्रिल थी.
कोर्ट परिसर में संदिग्ध वस्तु
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोर्ट परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु मिली है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सभी एसएचओ कोर्ट परिसर में पहुंच गए. इसके अलावा मौके पर बम स्क्वायड टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की सभी टीमें पहुंच गई.
सामने आया ये सच
मौके पर जो संदिग्ध बैग मिला था उसमें पड़े बम को बम स्क्वायड टीम ने डिफ्यूज कर दिया. डीएसपी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के अनुसार ये एक मॉक ड्रिल थी. जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासन कितनी अलर्ट है और ऐसी सूचना पर कितनी देर में पहुंच सकती है ये देखना था.
प्रशासन का अच्छा प्रयास
वहीं एडवोकेट प्रदीप राठौर ने बताया कि बम की सूचना से कोर्ट में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि बाद में पता चला ये मॉक ड्रिल है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का ये एक अच्छा प्रयास है.