यमुनानगर: जिले में एक बार फिर बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. यमुनानगर के मधुर चौक के पास एक फाइनेंसर के गुर्गों ने शोरूम मालिक पर सरेआम हमला बोल दिया. फाइनेंसर के गुर्गों ने लाठी-डंडों से शोरूम मालिक की पिटाई कर दी.
इस वारदात की तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल शोरूम के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. शोरूम मालिक ने फाइनेंसर को किराए पर दुकान दी हुई है. फाइनेंसर की दुकान दूसरे फ्लोर पर है. ग्राउंड फ्लोर पर शोरूम मालिक की दुकान है.
दुकान के सामने फाइनेंसर बाइक खड़ी करता था, जिसको लेकर शोरूम मालिक ने फाइनेंसर को कहा कि यहां बाइक ना खड़ी करें. जिस पर विवाद करते हुए फाइनेंसर के गुर्गों ने शोरूम मालिक पर हमला बोल दिया और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: बीजेपी ने लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी, बूथ स्तर पर होगा प्रचार