यमुनानगर: लोकसभा के छठे चरण के चुनाव को लेकर जहां यमुनानगर प्रशासन पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. वहीं दावे फैल होते हुए नज़र आ रहे हैं.
माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग
मतदान को महज कुछ घंटे ही बाकी हैं लेकिन इन चुनावों में लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर ने यहां की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस एप्लीकेशन की बात की जा रही उसकी हमे ट्रेनिंग तक नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: 'बर्थडे' मनाकर फंसे दीपेंद्र हुड्डा, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
खामियों पर अधिकारियों से की गई बातचीत
उन्होंने कहा कि यहां पर उसकी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जिन्हें इस सारी चीजों की जानकारी हो. वहीं इन खामियों पर जब जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला उपायुक्त से बातचीत की गई तो उनका जवाब था कि ये हमारा आंतरिक मामला है इसको कैसे ठीक करना ये हमारा कार्यक्षेत्र है.