ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर प्रशासन के दावे फेल, माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग

चुनाव के मद्देनजर जिले में माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है जिन्हें पूरी ट्रेनिंग नहीं दी गई है और उन्हें दी गई एप्लीकेशन भी काम नहीं कर रही.

माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग
author img

By

Published : May 11, 2019, 9:56 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा के छठे चरण के चुनाव को लेकर जहां यमुनानगर प्रशासन पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. वहीं दावे फैल होते हुए नज़र आ रहे हैं.

माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग
मतदान को महज कुछ घंटे ही बाकी हैं लेकिन इन चुनावों में लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर ने यहां की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस एप्लीकेशन की बात की जा रही उसकी हमे ट्रेनिंग तक नहीं मिली.

माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: 'बर्थडे' मनाकर फंसे दीपेंद्र हुड्डा, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

खामियों पर अधिकारियों से की गई बातचीत
उन्होंने कहा कि यहां पर उसकी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जिन्हें इस सारी चीजों की जानकारी हो. वहीं इन खामियों पर जब जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला उपायुक्त से बातचीत की गई तो उनका जवाब था कि ये हमारा आंतरिक मामला है इसको कैसे ठीक करना ये हमारा कार्यक्षेत्र है.

खामियों पर अधिकारियों से की गई बातचीत

यमुनानगर: लोकसभा के छठे चरण के चुनाव को लेकर जहां यमुनानगर प्रशासन पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. वहीं दावे फैल होते हुए नज़र आ रहे हैं.

माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग
मतदान को महज कुछ घंटे ही बाकी हैं लेकिन इन चुनावों में लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर ने यहां की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस एप्लीकेशन की बात की जा रही उसकी हमे ट्रेनिंग तक नहीं मिली.

माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं दी गई ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: 'बर्थडे' मनाकर फंसे दीपेंद्र हुड्डा, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

खामियों पर अधिकारियों से की गई बातचीत
उन्होंने कहा कि यहां पर उसकी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जिन्हें इस सारी चीजों की जानकारी हो. वहीं इन खामियों पर जब जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला उपायुक्त से बातचीत की गई तो उनका जवाब था कि ये हमारा आंतरिक मामला है इसको कैसे ठीक करना ये हमारा कार्यक्षेत्र है.

खामियों पर अधिकारियों से की गई बातचीत
SLUG    LACK OF FACILITIES@ELECTION

REPORTER   RAJNI SONI

FEED BY      WE TRANSFER

M.NO


Download link 
4 files 
LACK_OF_FACILITIES@ELECTION_004__HD 720p.mp4 
LACK_OF_FACILITIES@ELECTION_03.mp4 
LACK_OF_FACILITIES@ELECTION_01.mp4 
LACK_OF_FACILITIES@ELECTION_02.mp4 
एंकर कल होने वाले लोकसभा के छठे चरण के चुनाव को लेकर जहां यमुनानगर प्रशासन पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है वही ये दावे फैल होते हुए नज़र आ रहे।चुनाव को महज कुछ घँटे बाकी है  लेकिन इस चुनावो में लगाये गए माइक्रो ऑब्जर्वरो ने की गई व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस एप्लीकेशन की बात की जा रही उसकी हमे ट्रेनिंग तक नही मिली। कम से कम उनकी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जिन्हें इस बात का ज्ञान हो।वही इन खामियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला उपायुक्त से पूछा गया तो उनका जवाब था ये हमारा आंतरिक मामला है इसको कैसे ठीक करना ये मेरा कार्यक्षेत्र है माइक्रो ओबेरसर्वेर को हम डिस्पेच नही कर रहे ।और मैंने आपको अर्ज़ किया कि ये हमारा आंतरिक मुद्दा है।

वीओ कल चुनावो के मध्यनजर जिले में माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है।लेकिन आप ही देखिये इन माइक्रो ऑब्जर्वर की परेशानी जिन्हें न तो पूरी ट्रेनिंग दी गयी।और दी गयी एप्लिकेशन भी काम नही कर रही।चुनाव के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर बनाये गए एन के सेन ने बताया आने जाने का कोई अरेंजमेंट नही है में जगाधरी का रहने वाला हूं मेरी ड्यूटी इस्माईल पुर लगी है ये बोल रहे है कि सुबह 5 बजे जाना लेकिन सरकारी गाड़ी नही मिलेगी में कैसे जाऊंगा।में प्राइवेट टेक्सी कैसे लेकर जाऊंगा।कुछ सिस्टम समझ नही आ रहा ।हम फार्म मागंते है तो कहते है एप चलाओ एप हमे आता नहीं चलाना।सिर्फ एक दिन बुलाया बिठाया दूसरे दिन भेज दी।किसको कहे कोई सुनता है ।पहले भी चुनावो में ड्यूटी दी है लेकिन हमारी समस्या क्या है ये कोई समझ नही रहा।हमे थोड़ी जानकारी है।नयो के 
एसिस्टेंट लगा दिए क्लर्क लगा दिए अफसर लगा दिए।कुछ मेरे साथी है माली कम चोंकी दार की भी ड्यूटी लगा दी जो मैंने सुना है कम से कम जिसकी डयूटी हो उसे जानकारी तो होनी चाहिए।

बाइट एन के सैन माइक्रो ऑब्जर्वर


वीओ एक और माइक्रो ऑब्जर्वर ने बताया कि  कहा जाना कहा नही कुछ नही बताया जा रहा।एक बार ट्रैनिंग हुई बस बिठाया गया आज भेज दिया।
पानी भी उपलब्ध नही है यहाँ
एप नही चल रहा जो नंबर दिया चल नही रहा।एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया माइक्रो ऑब्जर्वर का कोई समस्या हो तो ।लेकिन यहाँ आगे से आगे फोन करने की बात कही जा रही।हमे कोई रेस्पॉन्स नही मिल रहा।कल कहा गया था कि डायरेक्ट चुनाव बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ जाने की जरूरत नही।अब बोल रहे जाना पड़ेगा।

बाइट माइक्रो ऑब्जर्वर


वीओ वही माइक्रो ऑब्जर्वर को आ रही समस्या की बारे जब मीडिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिला उपायुक्त आमना तस्नीम से पूछा तो जिला उपायुक्त ने जवाब देते हुए कहा कि हमारा आंतरिक मामला है इसको कैसे ठीक करना ये मेरा कार्यक्षेत्र है।अभी माइक्रो ओबेरसर्वेर को हम डिस्पेच नही कर रहे ।जब मीडिया ने ये पूछा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को आने जाने में भी परेशानी हो रही है तो इस पर जिला उपायुक्त ने कहा कि और मैंने आपको अर्ज़ किया कि ये हमारा आंतरिक मुद्दा है।अब देखना होगा कि इनकी ये समस्या महज समस्या ही बन कर रह जायेगी या कल तक इनकी समस्या का समाधान होगा।

बाइट आमना तस्नीम जिला निर्वाचन अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.