यमुनानगर: सोशल मीडिया पर फेक आईडी से एक छात्रा को गंदे-गंदे मैसेज आ रहे थे. साथ ही आरोपी छात्रा को तेजाब डालकर मारने की धमकी भी दे रहा था. करीब 1 साल तक छात्रा परेशान रही, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तो छात्रा ने थक हारकर पूरा मामला परिजनों को बताया, जिसके बाद अब छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
छात्रा ने बताया कि वो देहरादून से बीबीए कर रही है. एक साल से कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर उसे गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा है. वो कहता है कि वो उस पर तेजाब डाल देगा. इस तरह से वो लगातार उसे परेशान कर रहा है.
ये भी पढ़िए: हिसार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड काबू
छात्रा ने बताया कि वो आरोपी की आईडी ब्लॉक करती है तो आरोपी दूसरी फेक आईडी बना लेता है. अभीतक आरोपी करीब 6 से 7 आईडी से उसे मैसेज भेज चुका है. फिलहाल पुलिस ने छात्रा के बायन दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.