रादौरः यमुनानगर के रादौर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 11 जोड़ों को शादी के बंधन में बांधा गया.
सामूहिक विवाह में खास बात ये थी कि यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के जोड़े एक ही मंडप के नीचे उपस्थित थे. जिसके चलते एक ओर जहां हिंदू जोड़ों को पूरी रस्मों रिवाज के साथ सात फेरे दिलाए गए तो वहीं मुस्लिम जोड़ों को भी रीति रिवाज के अनुसार निकाह पढ़वाया गया.
बेटी बचाओ अभियान के तहत शनिवार को भारत विकास परिषद शाखा रादौर द्वारा 18वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्था द्वारा 11 कन्याओं का विवाह सम्पन्न करवाया गया.