यमुनानगर: जिले के महलोंवाली गांव में एक शख्स की हत्या (yamunanagar man murder) का मामला सामने आया है. 24 सितंबर को इस गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें मलकीत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में उपचार के दौरान मलकीत ने 11 दिन बाद मंगलवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने पहले धारा-307 का मुकदमा दर्ज किया था वहीं अब मलकीत की मौत के बाद पुलिस ने धारा-302 भी जोड़ दी है. वहीं जगाधरी मोर्चरी में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब मलकीत का पोस्टमार्टम किया जाना था.
दरअसल गांव में बीती 24 सितंबर को दो पक्षों में विवाद हुआ था इस दौरान मलकीत गंभीर घायल हो गया था जिसे यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच बीते दिन उपचार के दौरान मलकीत की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी मोर्चरी में रखवाया था. बुधवार सुबह परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
परिजनों का कहना था कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह यहां से शव नहीं उठाएंगे. इसी के चलते जगाधरी मोर्चरी पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. मौके पर पहुंचे डीएसपी रवि कुंडिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि 2 दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.
वहीं मृतक के भतीजे अमनदीप ने बताया कि उनके ऊपर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया था. गांव के 7 लोगों के साथ बाहर के भी करीब 20 लोग मौजूद थे और उसके चाचा को उन्होंने गहरी चोट मार दी थी. जिस वजह से 11 दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वे शांत नहीं बैठने वाले.
ये भी पढ़ें- बच्ची को बचाने के लिए नहर में कूदा शख्स, खुद की जान गंवाई, बच्ची सुरक्षित