ETV Bharat / state

यमुनानगर क्राइम ब्रांच-2 ने 5 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, 5 युवकों की डुबोकर हत्या करने का है मुख्य आरोपी - murder in Yamunanagar

यमुनानगर के बुड़िया में पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के दौरान 5 युवकों की डुबाेकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस टीम (Crime Branch-2 rewarded crook Caught) ने धर दबोचा. इस आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

Main accused of murder arrested from Yamunanagar
यमुनानगर क्राइम ब्रांच-2 ने 5 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा.
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:18 PM IST

यमुनानगर: क्राइम ब्रांच-2 (Yamunanagar Crime Branch-2) की टीम ने 8 महीने पहले बुड़िया में पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए 5 युवकों की डुबाेकर हत्या करने के केस में 5 हजार के इनामी मुख्य आरोपी (murder Main accused arrested in Yamunanagar) महावीर कॉलोनी निवासी भरत उर्फ भरतू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराध शाखा-2 की टीम उसकी 8 महीने से तलाश कर रही थी. उसे पकड़ने के लिए टीम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी दबिश दी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था.

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 15 मई को बुड़िया स्थित पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए अलाउद्दीन और उसके चार दोस्तों की हत्या कर दी गई थी. उन पर हमला कर उन्हें डुबोकर मारा गया था. इस मामले में बुड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. अपराध शाखा-2 ने गोबिंदपुरी निवासी लवदीप उर्फ लाड्डी, बैंक कालोनी निवासी जतिन उर्फ कालू, संदीप पंडित, राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत, बैंक कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी संदीप पंडित, लक्की और टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाउद को गिरफ्तार किया जा चुका है. (Main accused of murder arrested from Yamunanagar)

पढ़ें: करनाल में अंगीठी की आग में झुलसे बुजुर्ग की मौत, 8 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

वारदात के बाद आरोपी भरतू फरार हो गया था. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी भरत उर्फ भरतू के खिलाफ पहले भी 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. इनमें से एक मुकदमे में आरोपी को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ था. अब अपराध शाखा -2 की टीम ने उसे अंबाला के मुलाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: यमुनानगर में 2 नशा तस्कर और सप्लायर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने 21 ग्राम स्मैक पकड़ी

यमुनानगर: क्राइम ब्रांच-2 (Yamunanagar Crime Branch-2) की टीम ने 8 महीने पहले बुड़िया में पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए 5 युवकों की डुबाेकर हत्या करने के केस में 5 हजार के इनामी मुख्य आरोपी (murder Main accused arrested in Yamunanagar) महावीर कॉलोनी निवासी भरत उर्फ भरतू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराध शाखा-2 की टीम उसकी 8 महीने से तलाश कर रही थी. उसे पकड़ने के लिए टीम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी दबिश दी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था.

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 15 मई को बुड़िया स्थित पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए अलाउद्दीन और उसके चार दोस्तों की हत्या कर दी गई थी. उन पर हमला कर उन्हें डुबोकर मारा गया था. इस मामले में बुड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. अपराध शाखा-2 ने गोबिंदपुरी निवासी लवदीप उर्फ लाड्डी, बैंक कालोनी निवासी जतिन उर्फ कालू, संदीप पंडित, राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत, बैंक कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी संदीप पंडित, लक्की और टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाउद को गिरफ्तार किया जा चुका है. (Main accused of murder arrested from Yamunanagar)

पढ़ें: करनाल में अंगीठी की आग में झुलसे बुजुर्ग की मौत, 8 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

वारदात के बाद आरोपी भरतू फरार हो गया था. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी भरत उर्फ भरतू के खिलाफ पहले भी 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. इनमें से एक मुकदमे में आरोपी को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ था. अब अपराध शाखा -2 की टीम ने उसे अंबाला के मुलाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: यमुनानगर में 2 नशा तस्कर और सप्लायर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने 21 ग्राम स्मैक पकड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.